Big relief to SP MP Ziaur Rahman Barq: यूपी के संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के निजी आवास के बिजली बिल मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने 1.91 करोड़ के बिजली बिल पर रोक लगाते हुए सांसद को आदेश दिया है कि 2 सप्ताह के भीतर 6 लाख रुपये अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड संभल के यहां पर जमा कराएं। साथ ही कोर्ट ने बिजली विभाग को पैसा जमा होते ही सासंद का बिजली कनेक्शन जोड़ने का आदेश दिया है।
पढ़ें :- Lucknow: तीन साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाला दीपक वर्मा एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का इनाम था घोषित
दरअसल, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का घर बिजली कनेक्शन 19 दिसंबर 2024 को काट दिया गया था। उस समय बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी दीपा सराय सासंद के घर पहुंचे थे, जहां पर बिजली उपकरणों की जांच पड़ताल की गयी थी। इस दौरान अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने दावा किया था कि सासंद बर्क के घर पर दो-दो किलोवॉट के दो कनेक्शन थे। एक सासंद के नाम तो दूसरा उनके दादा के नाम से था। दो दिन पूर्व हमने स्मार्ट मीटर लगाया था।
आरोप लगे थे कि सांसद जियाउर्रहमान के परिसर पर पिछले छ: महीने से जीरो यूनिट खपत आ रही थी। इसी सिलसिले में 19 दिसंबर उनके परिसर की चेकिंग की गई। जांच के दौरान सांसद के घर पर 16 किलोवॉट बिजली खपत मिली एमआरआई (लैब मीटर की जांच) रिपोर्ट में दोनों मीटरों में छेड़छाड कर बिजली चोरी का मामला सामने आया था। फिर बिजली विभाग द्वारा सासंद पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
इस मामले में बिजली विभाग ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को 1.91 करोड़ रुपये वसूली का नोटिस दिया था। लेकिन, इलाहाबाद हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति एसडी सिंह व न्यायमूर्ति संदीप जैन की खंडपीठ ने सांसद के खिलाफ जारी हुए 15 मई 2025 के आदेश पर कोर्ट ने रोक लगाई है। हाईकोर्ट ने पावर कॉरपोरेशन के अधिवक्ता को भी तीन सप्ताह का वक्त देते हुए कहा कि सभी आवश्यक जानकारी हासिल करें। वहीं अगली सुनवाई के लिए 2 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
इस मामले में जियाउर्रहमान बर्क के वकील विधान चंद्र राय का कहना था कि याची से चार हजार 138 दिन पुराना असेसमेंट किया गया है। जबकि विभाग को 12 वर्ष पुराना असेसमेंट करने का अधिकार नहीं है। केवल 335 दिन तक का ही असेसमेंट करने का अधिकार है। एक्जीक्यूटिव इंजिनियर ने ऐसे आदेश पारित कर कानूनी त्रुटि की है।
पढ़ें :- लखनऊ में कार सवार महिला ने 3 लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत, महिला और बच्चा गंभीर, बेकाबू कार खंभे में घुसी
Read More at hindi.pardaphash.com