Karan Johar Face Insurance: करण जौहर बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं. इन सबके बीच वे किसी ना किसी वजह से सुर्खियो में हमेशा बने रहते हैं. हाल ही में करण ने अपने वेट लॉस को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरी. वहीं अब वे अपनी बॉडी के एक पार्ट का इंश्योरेंस कराने की वजह से चर्चा में आ गए हैं. चलिए जानते हैं उन्होने बॉडी के किस पार्ट का बीमा कराया है.
करण जौहर ने बॉडी के इस पार्ट का कराया इंश्योरेंस
करण जौहर ने कथित तौर पर अपने चेहरे का इंश्योरेंस कराया है. दरअसल एक वायरल रेडिट पोस्ट ने ऐसा दावा किया है. वायरल पोस्ट में कहा गया कि करण ने कई बार सीक्रेटली साउथ कोरिया का ट्रिप किया है और वहां उन्होंने अपने फेस का इंश्योरेंस कराया है. हालांकि फिल्म फिल्म मेकर-प्रोड्यूसर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.
क्या है फेस इंश्योरेंस
वैसे आजकल फेस या बॉडी के अन्य पार्ट्स का इंश्योरेंस करना एक फेमस ट्रेंड बनता जा रहा है. एक्टर्स, मॉडल्स और हाई-प्रोफाइल इंफ्लूएंसर्स के लिए अपीयरेंस एस्थेटिक से कहीं ज़्यादा है . यह उनके ब्रांड का एक अहम हिस्सा है और इनकम का मेन सोर्स है. इन मामलों में, चेहरा सुरक्षा के लायक एक वर्थ बन जाता है, और बीमा कंपनियाँ अब फेस इंश्योरेंस के लिए खास पॉलिसी ऑफ़र कर रही हैं. फेस इंश्योरेंस आम तौर पर चोटों, डिसफिगरमेंट और चेहरे के दूसरे डैमेज को कवर करता है. ये फाइनेंशियल प्रोटेक्शन इनकम को होने वाले नुकसान और कुछ मामलों में मेडिकल एक्सपेंस की भरपाई करती है.
कई और सेलेब्स करा चुके हैं बॉडी पार्ट का बीमा
करण जौहर बॉडी के किसी पार्ट का बीमा कराने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी नहीं हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ का इंश्योरेंस कराया है, और ऐसा कहा जाता है कि जॉन अब्राहम ने अपने हिप्स का बीमा कराया है. हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने भी अपने बॉडी पार्ट का बीमा कराने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च किए हैं. जेनिफर लोपेज ने कथित तौर पर अपने कर्व्स का बीमा 27 मिलियन डॉलर में कराया है, जबकि मारिया कैरी ने अपने पैरों और वोकल कॉर्ड का बीमा 70 मिलियन डॉलर में कराया है.
ये भी पढ़ें:-‘स्पिरिट’ से बाहर होते ही Deepika Padukone के हाथ लग गई बड़ी फिल्म, अल्लू अर्जुन के साथ जमेगी जोड़ी
Read More at www.abplive.com