Housefull 5 ने इन 10 फिल्मों के रिकॉर्ड्स को किया चकनाचूर, बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

Housefull 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. 6 जून को रिलीज हुई एक्शन एंटरटेनर को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. सोशल मीडिया पर फैंस ने मूवी को मस्ट वॉच और ब्लॉकबस्टर करार दिया. यही वजह रही कि ओपनिंग डे पर फिल्म ने 24 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर इतिहास रच दिया. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कौन से रिकॉर्ड तोड़े है.

हाउसफुल 4 के रिकॉर्ड को तोड़ा

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म हाउसफुल 5 का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 24 करोड़ रुपये के करीब है. फिल्म ने हाउसफुल 4 के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की है. यह अब हाउसफुल फ्रैंचाइज में सबसे ज्यादा ओपनिंग डे ग्रॉसर बन गई है. हाउसफुल 4 ने 19.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हाउसफुल 5

हाउसफुल 5 इस साल की अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग डे ग्रॉसर बन गई है. इससे पहले विक्की कौशल की फिल्म छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी. सलमान खान की सिकंदर ने लगभग 26 करोड़ रुपये कमाए. हाउसफुल 3 अब तीसरे स्थान पर है. अक्षय कुमार के लिए, यह कोविड के बाद दूसरी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार शुरुआत की है. इससे पहले, सूर्यवंशी ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

इन फिल्मों के रिकॉर्ड को हाउसफुल 5 ने किया चकनाचूर

साथ ही, हाउसफुल 5 ने इमरजेंसी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, फतेह, जाट, केसरी चैप्टर 2, वेलकम बैक, स्काई फोर्स, रेड और ठग लाइफ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनकर हाउसफुल 5 ने अपने आप में एक रिकॉर्ड बनाया है. कथित तौर पर, फिल्म 225 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है.

यह भी पढ़ें- Hina Khan Wedding Video: हिना खान की शादी का हर पल लगा फिल्मी सीन जैसा, देखें ड्रीम वेडिंग की झलक

Read More at www.prabhatkhabar.com