RCB Victory Parade Stampede: बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद KSCA के दो शीर्ष पदाधिकारियों ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. KSCA के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. एस. जयराम ने अपने-अपने इस्तीफे एसोसिएशन के अध्यक्ष को सौंप दिए हैं.
गौरतलब है कि यह भगदड़ उस समय हुई थी जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के बाद एक विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था. खासकर सुरक्षा इंतजामों को लेकर इस आयोजन पर कई सवाल उठे थे. अब KSCA के भीतर भी जवाबदेही तय होती नजर आ रही है.
KSCA अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, कहा- हमारी भूमिका सीमित थी
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई. जयराम ने एक संयुक्त बयान में पुष्टि की है कि उन्होंने अपना इस्तीफा अध्यक्ष रघुराम भट को सौंप दिया है. बयान में दोनों अधिकारियों ने कहा, “बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनज़र, हमने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सचिव और कोषाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, इस घटना में हमारी भूमिका बहुत ही सीमित रही है.”
Read More at www.abplive.com