Russia Attack On Ukraine : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने खतरनाक मोड़ ले लिया है। ऑपरेशन स्पाइडर वेब से बौखलाये रूस ने बमों की बारिश से यूक्रेन की धरती को हिला दिया। रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से किया घातक हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन में एक साथ कई ठिकानों को निशाना बनाया है। शुक्रवार की सुबह कीव पर रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
पढ़ें :- Russia-Ukraine War : यूक्रेनी हमले में रूस-क्रीमिया पुल क्षतिग्रस्त , पानी के भीतर विस्फोटक लगाकर किया हमला
खबरों के अनुसार, शहर के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा, जबकि यूक्रेन में व्यापक संयुक्त हमले के दौरान हवाई हमले के सायरन बज रहे थे। क्लिट्स्को ने कहा कि कई स्थानों पर खोज और बचाव अभियान चल रहे हैं। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको ने कहा कि राजधानी कीव में कई विस्फोट सुने गए।
हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने पूरी रात ओडेसा, खार्किव, डोनेट्सक, सुमी, द्निप्रो और खेरसॉन समेत कई इलाकों में 1 बैलिस्टिक मिसाइल और 103 ड्रोन से अटैक किया, जिसके चलते कई लोगों की जान गई है और कुछ संपत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि हाल ही में यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब लॉन्च करते हुए रूस पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। यूक्रेन ने रूस के अहम ठिकानों को निशाना बनाया था और 41 रूसी बमवर्षक विमानों को तबाह कर दिया था। यूक्रेन ने रूस के जिन बॉम्बर विमानों को निशाना बनाया था उनमें ए-50, टीयू-95, टीयू-22एम3 और टीयू-160 शामिल थे। अब रूस ने यूक्रेन से इसी हमले का बदला लिया है।
पढ़ें :- Russia Ukraine War : पुतिन को अचानक जेलेंस्की ने दिया सबसे बड़ी टेंशन , Op Spiderweb ने रूसी बॉम्बर्स को बना डाला राख
Read More at hindi.pardaphash.com