bangalore chinnaswami stadium stampede rcb victory parade karnataka cm Siddaramaiah action removed political advisor govindaraj over statement

RCB Victory Parade Stampede: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद जश्न का माहौल था, लेकिन यह खुशी एक दर्दनाक हादसे में बदल गई. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 14 साल की बच्ची भी शामिल है.

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने राजनीतिक सचिव और एमएलसी के. गोविंदराज को उनके पद से हटा दिया.

मुख्यमंत्री को ‘दोहरे रवैये’ से थी नाराजगी
सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि गोविंदराज को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री गोविंदराज के रवैये से नाराज थे क्योंकि उन्होंने हादसे से पहले मुख्यमंत्री को गलत जानकारी दी और बाद में मीडिया में बयान बदल दिया.

क्या हुआ था हादसे से पहले?
हादसे से पहले मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक हुई थी, जिसमें पुलिस कमिश्नर ने तीन बड़े कार्यक्रमों को एक साथ करने की इजाजत देने से मना किया था. लेकिन गोविंदराज ने RCB की विक्ट्री परेड करवाने की सिफारिश की. बाद में एक अखबार में उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ऐसा करने से मना किया था. यही बात मुख्यमंत्री को बेहद खली.

गोविंदराज पर पुलिस पर दबाव डालने का भी आरोप
सूत्रों के अनुसार, गोविंदराज ने कुछ बड़े नामों को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव डालने की कोशिश भी की. इसी कारण मुख्यमंत्री ने तुरंत उन्हें पद से हटा दिया. हालांकि, गोविंदराज ने सफाई दी है कि उनका बयान मीडिया ने गलत तरीके से छापा.

RCB मार्केटिंग हेड समेत 4 गिरफ्तार
इस भगदड़ मामले में RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसाले को शुक्रवार सुबह बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा DNA एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तीन अधिकारी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुनील मैथ्यू भी शामिल हैं. यह कंपनी IPL से जुड़े आयोजनों का काम संभालती है.

बीजेपी का सरकार पर हमला
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सरकार से सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी, तो फिर ये आयोजन कैसे हुआ?
उन्होंने पूछा, “विधान सौधा के सामने लाखों लोग पहुंचे, इसकी इजाजत किसने दी? डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार स्टेडियम क्यों पहुंचे और ट्रॉफी क्यों थामी?”

Read More at www.abplive.com