Housefull 5 makes these 50 Records on first day that includes akshay kumar tarun mansukhani records too

Housefull 5 Breaks These Records: ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ने साउथ की बड़ी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के सामने गजब ओपनिंग लेते हुए एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं.

‘हाउसफुल 5’ ने बनाए ये 50 रिकॉर्ड

एक नजर डालिए उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन ही बना डाला है. सबसे पहले अक्षय कुमार के रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं ‘हाउसफुल 5’ की वजह से बने हैं. उसके बाद बाकी एक्टर्स और फिल्मों पर भी नजर डालेंगे जिनके रिकॉर्ड आज चकनाचूर हुए हैं.

  • ‘हाउसफुल 5’ अक्षय कुमार की पोस्ट कोविड सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली दूसरी फिल्म बनी. इसके पहले ‘सूर्यवंशी’ ने 26.29 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी.
  • इस फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक एडवांस बुकिंग से 13.94 करोड़ रुपये कमाए. ऐसा करते ही ये फिल्म अक्षय के करियर में एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई. इसके पहले 5.35 करोड़ रुपये कमाकर सूर्यवंशी नंबर वन पर थी.
  • रिलीज होते ही ‘हाउसफुल 5’ देश की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसके दो अलग-अलग क्लाइमैक्स हैं.
  • रिलीज होते ही फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया है. ये अब तक की देश की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बन चुकी है जो रिलीज हुई है. इसका बजट 225 करोड़ रुपये है.

Housefull 5 ने 24 घंटे से भी कम समय में बनाए ये 50 रिकॉर्ड, अक्षय कुमार की गजब वापसी!

  • अक्षय कुमार के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. स्काई फोर्स और केसरी 2 के बाद उनकी ये लगातार तीसरी फिल्म है जिसे पहले दिन शानदार ओपनिंग मिली है.
  • अक्षय कुमार की मिशन मंगल (29.16 करोड़), सूर्यवंशी (26.29 करोड़) और गोल्ड (25.25), सिंह इज ब्लिंग (20.67 करोड़) जैसी फिल्मों के साथ ये फिल्म 23 करोड़ कमाकर उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.
  • अभिषेक बच्चन के बारे में बात करें तो ये फिल्म साल 2014 की हैप्पी न्यू ईयर (42.62 करोड़ की ओपनिंग) के बाद 11 साल में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है.
  • रितेश देशमुख की रेड 2 (19.25 करोड़) के बाद ये उनकी इस साल की दूसरी बढ़िया ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है.
  • नाना पाटेकर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुका है. वेलकम बैक ने ओपनिंग डे पर 14.35 करोड़ कमाए थे.
  • केजीएफ चैप्टर 2 (53.95 करोड़) और अग्नीपथ (23 करोड़) के बाद हाउसफुल 5, संजय दत्त के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.
  • डिनो मोरिया, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म. यानी यहां पर एक साथ 7 रिकॉर्ड बने हैं.
  • इसके अलावा, हाउसफुल 5 इस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने हाउसफुल 4 के 19.08 करोड़ रुपये कलेक्शन को पीछे कर दिया है.
  • इसके अलावा, फिल्म ने इस साल रिलीज हुई छावा (31 करोड़), सिकंदर (26 करोड़) के बाद तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है.
  • इतना ही नहीं फिल्म ने इस साल रिलीज हुई इमरजेंसी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, जाट, केसरी 2, स्काई फोर्स, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, मेरे हस्बैंड की बीवी, द डिप्लोमैट, देवा, फतेह, लवयापा, चिड़िया, रेड 2, भूल चूक माफ, कंपकंपी, केसरी वीर, फुले और आजाद समेत 19 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे करते हुए 19 रिकॉर्ड बनाए हैं.
  • इतना ही नहीं इनमें से इमरजेंसी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, मेरे हस्बैंड की बीवी, फतेह, लवयापा, चिड़िया, कंपकंपी, केसरी वीर और फुले और आजाद समेत 12 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन भी पार कर लिया है. यानी 12 रिकॉर्ड यहां भी बना दिए हैं.
  • दोस्ताना बनाने वाले डायरेक्ट तरुण मनसुखानी की ये पहली फिल्म है जिसने पहले दिन इतनी बढ़िया कमाई की है.
  • फिल्म के एक्टर निकितन धीर की चेन्नई एक्सप्रेस के बाद (33.12 करोड़) के बाद हाउसफुल 5 सबसे बड़ी ओपनिंग डे कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है.

Read More at www.abplive.com