ये iPhone नहीं करेंगे यूट्यूब का सपोर्ट
मैकरुमर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus और iPhone SE फर्स्ट जनरेशन उन डिवाइस में शामिल हो गया है जो कि iOS 15 से आगे अपग्रेड नहीं कर पाएंगे। यह अपग्रेड न होने के चलते यूट्यूब ऐप को इन आईफोन में चलाना संभव नहीं होगा। इसके अलावा iPod touch 7 भी अब इस ऐप का उपयोग नहीं कर पाएगा।
iPad यूजर्स भी होंगे यूट्यूब से दूर
कुछ iPhone 6 के तरह ही iPad पर YouTube ऐप चलाने के लिए अब iPadOS 16 या उसके बाद के वर्जन की जरूरत पड़ेगी। इसका मतलब है कि iPad Air 2 और iPad mini 4 पर यूट्यूब ऐप का सपोर्ट बंद हो जाएगा।
कैसे कर पाएंगे YouTube का उपयोग
लेटेस्ट iOS में अपग्रेड न होने की वजह से ये iPhone यूजर्स यूट्यूब ऐप नहीं चला पाएंगे। हालांकि, Apple यूजर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये पुराने डिवाइस वाले यूजर्स अभी भी m.youtube.com पर जाकर अपने वेब ब्राउजर के जरिए यूट्यूब का एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन यह अनुभव ऐप के फंक्शन से अलग होता है।
Read More at hindi.gadgets360.com