If India loses Test series against England Virat Kohli will withdraw retirement Michael Clarke big statement

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बताया कि विराट काफी पहले टेस्ट से रिटायर होने का मन बना चुके थे, लेकिन फिर भी कई लोग कोहली को संन्यास न लेने की सलाह दे रहे थे. भारत की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है, लेकिन कोहली के संन्यास को लेकर चर्चा अभी तक थमी नहीं है. विराट के फैंस के साथ कई पूर्व क्रिकेटर भी उनके टेस्ट क्रिकेट में वापस लौटने पर विचार कर रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे विराट कोहली?

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने विराट कोहली के संन्यास वापस लेने को लेकर बड़ा दावा किया है. क्लार्क ने अपने यूट्यूब चैनल पर बेयॉन्ड 23 पॉडकास्ट में कहा कि अगर भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हार जाती है, तो हो सकता है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लें. क्लार्क ने आगे कहा कि अगर भारतीय टीम, इंग्लैंड में संघर्ष करती नजर आती है तो सेलेक्टर्स विराट से टीम में वापसी करने के लिए कह सकते हैं.

विराट कोहली ने लिया संन्यास

विराट कोहली ने पिछले महीने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. विराट से पांच दिन पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. बीसीसीआई का कहना है कि विराट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही टेस्ट से रिटायर होने का प्लान बना चुके थे. कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 9,230 रन बनाए. विराट ने अपने करियर की शुरुआत में कहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाना चाहते हैं, लेकिन BGT में अपने फॉर्म को देखते हुए विराट ने संन्यास का ऐलान कर दिया.

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड जा रहे ऋषभ पंत से किसने पूछा- रोहित शर्मा कहां है, इंडियन क्रिकेटर ने जो जवाब दिया उसका वीडियो वायरल

Read More at www.abplive.com