Greater Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विकास की नई पटकथा लिखी जा रही है और इस कहानी का सबसे शानदार और रोमांचक अध्याय यमुना सिटी में रचा जा रहा है. आने वाले दिनों में यह धरातल पर जल्द उतरेगा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) अब क्षेत्र को सिर्फ ज़ेवर एयरपोर्ट या रियल एस्टेट या इंडस्ट्रीज़ के लिए नहीं बल्कि वैश्विक स्तर के पर्यटन और मनोरंजन केंद्र के रूप में भी विकसित करने में जुट गया है. यमुना सिटी के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी के ठीक पास डिज्नी वर्ल्ड थीम पर आधारित इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट पार्क मिलने जा रहा है.
यमुना प्राधिकरण ने विश्वप्रसिद्ध कंपनी डिज्नी वर्ल्ड के साथ इस अत्याधुनिक इंटरटेनमेंट हब को बनाने के लिए समझौता किया है. यह पार्क यमुना सिटी के सेक्टर-21 में विकसित होगा. जो प्रस्तावित फिल्म सिटी से बग़ल में ही सटा हुआ है. यहां झूलों की वर्ल्ड क्लास राइड्स, एडवेंचर थीम्स, वॉटर स्लाइड्स और डिज़्नी जैसी थीम पर आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा.
यमुना प्राधिकरण के इलाक़े में बनने जाने वाली योजनाएं प्रस्तावित
फिल्म सिटी की नींव जल्द इसी महीने में ही रखी जा सकती है. जो यमुना सिटी को ग्लैमर, मीडिया और रोजगार का बड़ा केंद्र बनाएगी. डिज्नी थीम पार्क में रोमांचक झूलों, वॉटर पार्क और बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए इंटरनेशनल लेवल की राइड्स होंगी. थीम रोड कनेक्टिविटी फिल्म सिटी से थीम पार्क तक जाने वाली सड़क भी डिज्नी थीम पर तैयार की जाएगी. हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. यह पार्क भारत ही नहीं, विदेशों से भी पर्यटकों को आकर्षित करेगा.
भारत का नया टूरिज्म मैगनेट
यमुना सिटी का यह इंटरटेनमेंट हब यूरोप, अमेरिका और ब्राज़ील जैसे देशों में मौजूद ग्लोबल पार्क्स की तरह विकसित किया जा रहा है. प्राधिकरण की मंशा है कि पहले देश के लोग इन अत्याधुनिक झूलों का आनंद लें और फिर यह अंतरराष्ट्रीय सैलानियों के लिए भी खुला हो.
यमुना सिटी को इंटरनेशन टूरिज्म बनाने की तैयारी
यमुना प्राधिकरण में वर्तमान में प्रोजेक्ट की प्लानिंग और डिज़ाइन पर काम जारी है, और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. प्राधिकरण स्थानीय निवासियों और निवेशकों दोनों को साथ लेकर चल रहा है, जिससे यमुना सिटी न केवल एक रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्र, बल्कि भारत का अगला इंटरनेशनल टूरिज्म हॉटस्पॉट बन सके. इस थीम पर भी काम किया जा रहा है. यह कहने में कोई संकोच नहीं कि यमुना प्राधिकरण केवल इमारतें नहीं, बल्कि सपनों और संभावनाओं का शहर खड़ा कर रहा है,जहां झूले भी होंगे, रोजगार भी और वैश्विक पहचान भी होगी.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि हम यमुना सिटी को केवल रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल ज़ोन तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि इसे देश-दुनिया के टूरिज्म मैप पर एक ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाना है. डिज्नी वर्ल्ड के साथ समझौता इसी दिशा में एक बड़ी पहल है.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में ईद-उल-अजहा की नमाज का शेड्यूल जारी, जानें कब-कहां अदा होगी नमाज
Read More at www.abplive.com