PhonePe ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि उसका यह नया ऐप NPCI के UPI 123PAY प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जिसे खासकर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप के जरिए यूजर्स पर्सन-टू-पर्सन (P2P) ट्रांसफर, ऑफलाइन QR पेमेंट और मोबाइल नंबर या सेल्फ-QR से पेमेंट रिसीव करना जैसे बेसिक UPI फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस अधिग्रहण पर बात करते हुए फोनपे के को-फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने कहा, “हम GSPay टेक्नोलॉजी स्टैक का अधिग्रहण करने और भारत के व्यापक फीचर फोन यूजरबेस तक UPI पेमेंट्स लाने के लिए इसका उपयोग करने को लेकर उत्साहित हैं। यूजर्स के इस वर्ग को ऐतिहासिक रूप से डिजिटल फाइनेंशियल इंडस्ट्री और व्यापक स्टार्टअप इकोसिस्टम द्वारा कम सर्विस दी गई है। हमें उम्मीद है कि हम इन करोड़ों फीचर फोन ग्राहकों को भारत के बढ़ते डिजिटल भुगतान बाजार में भाग लेने में सक्षम बना सकते हैं।”
कंपनी का कहना है कि वह फुल UPI इंटरऑपरेबिलिटी लाना चाहती है, यानी कि फीचर फोन यूजर्स भी स्मार्टफोन यूजर्स की तरह ही UPI का इस्तेमाल कर सकें और दोनों के बीच कोई गैप न रहे। इससे देश के उन करोड़ों लोगों को जो अभी तक डिजिटल पेमेंट सिस्टम से बाहर हैं, फाइनेंशियल इन्क्लूजन की ओर लाया जा सकेगा।
कंपनी ने इंडस्ट्री डेटा शेयर करते हुए बताया कि भारत में 2024 तक करीब 24 करोड़ लोग फीचर फोन यूज करते थे। और अगले पांच सालों में 15 करोड़ से ज्यादा नए फीचर फोन शिपमेंट्स होने की संभावना है। ऐसे में यह सेगमेंट डिजिटल पेमेंट्स के लिए एक बड़ा अपॉर्च्युनिटी जोन बनता जा रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com