Big bang in low budget These 5 32 inch Smart TVs are available for less than 10,000 with great sound smart features

अगर आप एक बजट फ्रेंडली स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं, तो आपके लिए ये सही मौका है. अब 10,000 रुपये से कम कीमत में ऐसे कई शानदार 32 इंच स्मार्ट टीवी मिल रहे हैं, जो ना सिर्फ शानदार पिक्चर क्वालिटी देते हैं, बल्कि दमदार साउंड और ढेर सारे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी देते हैं.

Blaupunkt Smart TV 

Blaupunkt Smart TV की बात करें तो यह 40 वॉट की पावरफुल साउंड के साथ आता है. डिस्काउंट के बाद इसे सिर्फ ₹9,999 में खरीदा जा सकता है. इसमें नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे पॉपुलर ऐप्स का सपोर्ट भी मौजूद है.

Thomson TV

Thomson TV भी एक अच्छा ऑप्शन है, जिसे 47% छूट के साथ ₹9,499 में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसमें 30 वॉट का ऑडियो आउटपुट और एचडी डिस्प्ले है. ओटीटी ऐप्स की बात करें तो इसमें भी नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स मिलते हैं.

Kodak Smart TV

Kodak Smart TV भी 32 इंच साइज और 30 वॉट के साउंड के साथ ₹9,999 में मिल रहा है. इसका 60Hz रिफ्रेश रेट और ऐप्स सपोर्ट इस रेंज में इसे एक बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं.

Acer LED TV

Acer LED TV को आप ₹8,499 में खरीद सकते हैं. इसमें 24 वॉट साउंड आउटपुट मिलता है और यह भी स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है.

Infinix Smart TV

Infinix Smart TV सबसे सस्ता ऑप्शन है, जो कि ₹8,499 में मिल रहा है. इसमें 16 वॉट साउंड आउटपुट है और ये हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव और प्राइम वीडियो जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता है.

अगर आप कम बजट में शानदार फीचर्स वाला टीवी ढूंढ रहे हैं, तो ये पांचों टीवी आपके लिए एकदम सही हो सकते हैं. ये न सिर्फ जेब पर हल्के हैं, बल्कि साउंड और ऐप सपोर्ट में भी दमदार हैं.                                                     

Read More at www.abplive.com