पीएम मोदी को मिला G7 शिखर सम्मेलन का आमंत्रण, कनाडा के PM ने किया फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री से फोन पर बात हुई है। कनाडा में हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट लिखकर बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई। हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। गहरे जन-जन संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों के मार्गदर्शन में नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे। शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है।

—विज्ञापन—

शिखर सम्मेलन की मेजबानी कनाडा कर रहा है, यह सम्मलेन 15 से 17 जून तक चलने वाला है। बता दें कि G7 में  जहां नेताओं द्वारा रूस-यूक्रेन संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति सहित प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा किये जाने की उम्मीद है। बता दें कि G7 सम्मलेन में फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूनाइटेड किंगडम, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें यूरोपीय संघ (ईयू), अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ), विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है।

यह भी पढ़ें : क्यों चर्चाओं में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इकलौती बेटी? फर्जी नाम से कर रही थी पढ़ाई

बता दें कि खालिस्तान समर्थकों को लेकर शुरू हुए विवाद के कारण भारत और कनाडा के रिश्ते कड़वाहट भरे हो गए थे, तब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो थे। हालांकि अब उनकी सत्ता जा चुकी है और नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी बने हैं। ऐसे में अब दोनों देश के रिश्ते को लेकर सकारात्मक प्रभाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Read More at hindi.news24online.com