Housefull 5 Franchise Records: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने आज पहले ही दिन थिएटर्स में कमाल कर दिया है. फिल्म ने उन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है जो पिछले 15 सालों से बने हुए थे. फिल्म ने ये धमाका रिलीज के 12 घंटें के अंदर ही कर दिया है.
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या कर दिया है फिल्म ने? तो इसका जवाब जानकर आप भी अक्षय कुमार के फैन होने की वजह से खुश जरूर होंगे.
‘हाउसफुल 5’ ने तोड़े 15 सालों के रिकॉर्ड
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अर्जुन रामपाल थे. इस फिल्म के बाद 2012 में ‘हाउसफुल 2’, 2016 में ‘हाउसफुल 3’ और 2019 में ‘हाउसफुल 4’ आई.
और गजब बात ये रही कि इस फ्रेंचाइजी की हर अगली फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन पिछली फिल्म से ज्यादा रहा. हर आने वाले पार्ट ने पिछली हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा. और अब ‘हाउसफुल 5’ ने भी ये ट्रेडिशन बरकरार रखा है. नीचे टेबल में आप हर फिल्म की ओपनिंग डे कलेक्शन देख सकते हैं.
फिल्म | साल | ओपनिंड डे कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
हाउसफुल | 2010 | 10 |
हाउसफुल 2 | 2012 | 12.19 |
हाउसफुल 3 | 2016 | 15.23 |
हाउसफुल 4 | 2019 | 19.08 |
हाउसफुल 5 | 2025 | 21.92 |
हाउसफुल 5 ने तोड़ा फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म का रिकॉर्ड
‘हाउसफुल 4’ ने इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग ली थी. इस फिल्म ने साल 2019 में 19.08 करोड़ रुपये कमाकर ये रिकॉर्ड बनाया था. अब हाउसफुल 5 इस फिल्म को पीछे करके इस फ्रेंचाइजी की नंबर वन फिल्म बन गई है.
इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों ने पिछले 15 सालों में ओपनिंग डे कलेक्शन से जुड़े जितने रिकॉर्ड बनाए थे. कुल मिलाकर ‘हाउसफुल 5’ ने उन सभी को तोड़ दिया है.
हाउसफुल 5 के बारे में
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख समेत 19 एक्टर्स हैं. जिनमें संजय दत्त, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ-श्रेयस तलपड़े जैसे बड़े चेहरे भी शामिल हैं. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है.
Read More at www.abplive.com