PM Modi will participate in G7 summit canada pm mark carney invite

PM Modi Invited at G7 Summit: कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने जी7 शिखर सम्मेलन को लेकर भारत को निमंत्रण भेजा है. उन्होंने पीएम मोदी को फोन कर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई. हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानास्किस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.”

मुलाकात का बेसब्री से है इंतजार- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “गहरे जन-जन संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों के मार्गदर्शन में नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे. शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है.” इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कनाडा के साथ रिश्तों में तल्खी आने की वजह से भारत को जी-7 समिट में शामिल होने का न्योता नहीं भेजा जाएगा.

कनाडा में इसी महीने G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन

प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व वाली कनाडाई सरकार इस साल 15-17 जून को अल्बर्टा के कनानास्किस रिसॉर्ट में G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रही है. जिसमें वैश्विक चुनौतियों जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है. जी7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ हिस्सा लेता है.

कांग्रेस ने कहा था कि अगर कनाडा में जी-7 बैठक में भारत को आमंत्रित नहीं किया जाता है तो ये एक बड़ी कूटनीतिक चूक होगी. साल 2023 में कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 2023 में खालिस्तान समर्थक अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खियां बढ़ गई थी.

ये भी पढ़ें :  ‘आतंकिस्तान’ के ठप्पे से क्यों आसानी से पल्ला नहीं छाड़ पाएगा PAK? शशि थरूर ने गिनाईं तीन बड़ी वजहें

Read More at www.abplive.com