आईपीएल 2025 का 18वां सीजन समाप्त हो चुका है. आरसीबी नए चैंपियन के रूप में सामने आई है. वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.जिसमें आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से धमाल करने वाले साई सुदर्शन और प्रसिद्ध को जगह मिली है. इस दौरान चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में लखनऊ से 2 दिल्ली से 3 और गुजरात से 5 प्लेयर्स को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज तय थी. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होनी है. जिसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था. वहीं इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को इस टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में चुना गया है. जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे. जबकि युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, अभिमन्यू ईश्वरन और साई सुदर्शन को जगह मिली है. जिन्हें शुभमन गिल की कप्तानी डेब्यू का मौका मिल सकता है.
IND vs ENG : टेस्ट सीरीज में LSG के 2, DC के इन 3 प्लेयर्स मिली जगह
टेस्ट सीरीज के लिए प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स से चयनकर्ताओं ने 2 प्लेयर्स को पिक किया है. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाप टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
जबकि दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल और करूण नायर को चुना गया है. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है. खबरों की माने तो केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं. उन्हें रोहित की जगह ओपन करने का मौका मिल सकता है. जबकि करूण नायर नंबर-3 पर विराट कोहली की कमी पूरी करने की कोशिश करेंगे.
IND vs ENG : स्क्वाड में GT के 5 खिलाड़िया देखने को मिला दबदबा
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गुजरात टाइटंस का दबदाब देखने को मिला है. बीसीसीआई ने 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 5 प्लेयर्स को स्क्वाड में जगह दी है. बता दें कि टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल, साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा है.
साई सुदर्शन का बल्ला आग उगल रहा है उन्होंने 15 मैचों में 54 की औसत से 759 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर है. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 मैचों में 35 विकेट अपने नाम की और सबसे ज्यादा लेने वाले गेंदबाज बने. इस तरह आईपीएल 2025 की ऑरेंज और पर्पल कैप गुजरात के प्लेयर्स के पार ही रही.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदील यादव
शुभमन गिल नहीं टेस्ट क्रिकेट में दूसरा Virat Kohli बनने की राह पर निकला ये खिलाड़ी, एक झलक से भर देगा स्टेडियम
Read More at hindi.cricketaddictor.com