Delhi Dwarka district police in May send 71 foreign for nationals Deportation ANN

Delhi News: दिल्ली के द्वारका जिला पुलिस ने मई 2025 के दौरान 71 ऐसे विदेशी नागरिकों को पकड़ा है जो भारत में बिना वैध वीजा के रह रहे थे. इनमें 47 बांग्लादेशी, 17 म्यांमार (रोहिंग्या) और 07 नाइजीरियन नागरिक शामिल हैं. सभी को कानूनी प्रक्रिया के बाद डिटेंशन सेंटर भेजा गया है और इनकी डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

द्वारका जिले की ऑपरेशन यूनिट्स और पुलिस स्टेशनों की टीमों ने इन अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी जुटाई और लगातार कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा.

डीसीपी द्वारका ने क्या कहा?
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि ये सभी लोग भारत में या तो बिना वीजा के घुसे थे या फिर वीजा की समय-सीमा खत्म होने के बाद भी रुक रहे थे. ये लोग देश के संसाधनों पर बोझ बन रहे थे और कुछ केस में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की आशंका भी जताई गई थी.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी विदेशी नागरिकों को FRRO (Foreigners Regional Registration Office) के सामने पेश किया गया.  वहां से इनके डिपोर्टेशन का आदेश दिया गया. जिसके बाद इन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

दिल्ली पुलिस की लोगों से अपील

द्वारका पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उनके आसपास कोई विदेशी नागरिक संदिग्ध रूप से रह रहा है या उसकी पहचान स्पष्ट नहीं है, तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. 

बता दें कि दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली पुलिस भी राष्ट्रीय राजधानी में लगातार कार्रवाई कर रही है.

दो जून को हुई थी दो की गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो जून को मंडावली गांव से दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में पकड़े गए व्यक्तियों के पास से बांग्लादेशी पहचान दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

Read More at www.abplive.com