शुभमन गिल नहीं टेस्ट क्रिकेट में दूसरा विराट कोहली बनने की राह पर निकला ये खिलाड़ी, एक झलक से भर देगा स्टेडियम

Virat Kohli: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत पहली बार कोई टेस्ट दौरा करने के लिए रवाना हो चुकी है। 20 जून से इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया गिल की कप्तानी में उन्हें चुनौती पेश करने के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत पहली बार इंग्लैंड का दौरा बिना रोहित शर्मा और कोहली के कर रहा है क्योंकि यह दोनों ही खिलाड़ी लाल गेंद की क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

कोहली की गैरमौजूदगी से न सिर्फ भारत को बड़ा झटका लगा है, बल्कि इससे इंग्लैंड में क्रिकेट देखने वाले दर्शकों की कमी भी आ सकती है। हालांकि, अब एक और खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) बनने की राह पर निकल चुका है, जिसकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने के लिए मैदान दर्शकों से खचाखच भर सकता है।

यशस्वी होंगे अगले Virat Kohli!

Virat Kohli 25

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब भी विदेशी दौरे पर जाया करते थे तो टीम इंडिया से ज्यादा उनकी चर्चाएं हुआ करती थीं। कोहली के नाम से विरोधी टीम के गेंदबाज भी अपने हथियार डाल दिया करते थे तो विराट (Virat Kohli) को बैटिंग करते देखने की चाह में स्टेडियम के बाहर प्रशंसकों की लंबी लाइनें लग जाया करती थीं।

लेकिन अब कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं, जिसके बाद भारत का अगला विराट कोहली (Virat Kohli) यशस्वी जायसवाल बन सकते हैं। दरअसल, यशस्वी का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खूब शोर मचाता है, जिसे देखने के लिए भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दर्शकों की लंबी कतारें एक बार फिर देखने को मिल सकती है।

टेस्ट में यशस्वी का धांसू प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। इसके बाद से वह अब तक सफेद जर्सी में 19 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 36 पारियों में उन्होंने 52.88 की दमदार औसत से 1798 रन बनाए हैं। इस दौरान यशस्वी ने 4 शतक और 10 पचाया ठोके हैं। 23 वर्षींय यशस्वी भारत के लिए दो दोहरे शतक ठोक चुके हैं। जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 5 मैच की 10 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 391 रन बनाए थे। यशस्वी भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

कुल टेस्ट मैच 19
पारियां 36
रन 1798
औसत 52.88
शतक 4
अर्धशतक 10
दोहरे शतक 2

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25

मैच 5
पारियां 10
रन 391
शतक 1
अर्धशतक 2

पहली बार इंग्लैंड में खेलेंगे यशस्वी

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल फिलहाल इंडिया एक के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं, जिसकी दूसरी पारी में यशस्वी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 60 गेंदों पर 64 रन की धांसू पारी खेली थी। यह यशस्वी का इंग्लैंड की धरती पर पहला पचाया था। जबकि वह पहली बार सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड में पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे।

यशस्वी का आक्रामक अंदाज दर्शकों को मैदान पर आने के लिए मजबूर कर सकता है, जबकि यशस्वी जिस खतरनाक फॉर्म में बैटिंग कर रहे हैं उस देखने के बाद न सिर्फ भारतीय बल्कि अंग्रेज़ भी यशस्वी की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने के लिए मैदान पर आने के लिए मजबूर हो सकते हैं।

क्रिकेट प्रेमी हैं इंग्लिश फैंस

जिस तरह से भारत में क्रिकेट को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है कुछ उसी तरह से इंग्लिश दर्शक भी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए भारी संख्या में मैदान पर पहुंचते हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला हमेशा से ही कांटे की टक्कर की रही है, जिसके बाद दर्शक भी भारी संख्या में स्टेडियम में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने पहुंचते हैं। शुरुआत में इंग्लिश फैंस सचिन तेंदलुकर की बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम में आते थे तो बाद में यही क्रेज विराट कोहली (Virat Kohli) के दौर में देखने को मिला था। अब यशस्वी जायसवाल के दौर में एक बार फिर इंग्लिश दर्शकों के द्वारा यह क्रेज देखने को मिल सकता है।

ENG vs IND टेस्ट सीरीज के नाम में हुआ बदलाव, पटौदी ट्रॉफी नहीं अब इन 2 दिग्गजों के नाम से जानी जाएगी ये सीरीज

Read More at hindi.cricketaddictor.com