इस एयरलाइंस का नया चार्जर नियम लागू, फ्लाइट में ऐसे रखें पावर बैंक नहीं तो हो सकती है दिक्कत, जानिए

<p style="text-align: justify;">अगर आप गर्मियों में फ्लाइट से कहीं घूमने या काम से जा रहे हैं और साउथवेस्ट एयरलाइंस से सफर करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. एयरलाइंस ने पावर बैंक और बैटरी वाले चार्जर को लेकर एक नया नियम लागू किया है, जो आपकी यात्रा के दौरान थोड़ा फर्क डाल सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है नया नियम?</strong><br />अब अगर आप फ्लाइट में अपना मोबाइल या कोई और डिवाइस पावर बैंक से चार्ज करते हैं, तो उस चार्जर को आपको नजरों के सामने रखना होगा.</p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">यानी आप उस चार्जर को सीट के नीचे या ऊपर के केबिन में नहीं रख सकते.</li>
<li style="text-align: justify;">जब तक वो चार्जिंग में है, तब तक वो खुला और दिखने लायक होना चाहिए.</li>
<li style="text-align: justify;">अगर आप पावर बैंक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तब उसे बैग में रखना बिल्कुल ठीक है.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों बदला गया ये नियम?</strong><br />ये बदलाव यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है. असल में, लिथियम-आयन बैटरियों से आग लगने के कई मामले सामने आए हैं.</p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">अमेरिका की एविएशन एजेंसी FAA के मुताबिक, 2024 में अब तक ऐसे 89 मामले आ चुके हैं, जिनमें बैटरी फटने या धुआं निकलने की घटनाएं शामिल हैं.</li>
<li style="text-align: justify;">मोबाइल फोन, लैपटॉप, वेपिंग डिवाइस और पावर बैंक से भी ये खतरा बढ़ा है.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>दूसरे देशों में पहले से सख्त नियम</strong><br />एशिया की कई एयरलाइंस जैसे सिंगापुर एयरलाइंस और थाई एयरवेज पहले से ही फ्लाइट के दौरान पावर बैंक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाती हैं. हाल ही में कोरिया की एक फ्लाइट में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें विमान की छत को नुकसान हुआ और यात्रियों को इमरजेंसी में उतारना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यात्रियों को क्या करना चाहिए?</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">अगर आप पावर बैंक साथ ले जा रहे हैं, तो उसे सिर्फ हैंड बैग में रखें, चेक-इन लगेज में नहीं.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">अगर फ्लाइट में चार्ज कर रहे हैं, तो पावर बैंक को सामने रखें, न कि बैग में या ऊपर के डिब्बे में.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">फ्लाइट के दौरान अगर किसी डिवाइस से धुआं निकले या गर्मी लगे, तो तुरंत क्रू को बताएं.&nbsp;</li>
<li style="text-align: justify;">फ्लाइट अटेंडेंट्स को ऐसे हालात से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यात्रा से पहले तैयार रहें</strong><br />साउथवेस्ट एयरलाइंस अमेरिका की पहली बड़ी एयरलाइन है जिसने ये नियम लागू किया है. आने वाले समय में और भी एयरलाइंस इसी तरह के नियम बना सकती हैं. तो अगर आप इस गर्मी साउथवेस्ट से यात्रा करने वाले हैं, तो अपना पावर बैंक इस्तेमाल करते वक्त इस नए नियम का ध्यान जरूर रखें. इससे आपकी और बाकी यात्रियों की सुरक्षा बनी रहेगी और सफर आरामदायक रहेगा.</p>

Read More at www.abplive.com