hafiz saeed son talha interview viral video pakistan government Lashkar-e-Taiba terrorism India extradition request

Hafiz Talha Saeed Video: पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. उसका बेटा तल्हा सईद अब खुलकर मीडिया के सामने आ रहा है और उसने दावा किया है कि हाफिज सईद पाकिस्तान सरकार की सुरक्षा में पूरी तरह सुरक्षित और आराम से रह रहा है.

एक ताजा इंटरव्यू में तल्हा सईद ने कहा कि उसे पूरा यकीन है कि पाकिस्तान कभी भी हाफिज सईद को भारत के हवाले करने का विचार तक नहीं करेगा. उसने यह भी संकेत दिया कि उसके पिता का स्वास्थ्य अब पहले जैसा नहीं रहा और इसी वजह से वह खुद अब अधिक सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा लेने लगा है.

आतंकी हाफिज सईद को लेकर सामने आया वीडियो

आतंकी हाफिज सईद को लेकर एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें उसका बेटा तल्हा सईद एक इंटरव्यू में साफ तौर पर कहता दिख रहा है कि पाकिस्तान सरकार अपने पिता को भारत को कभी नहीं सौंपेगी. इंटरव्यू के दौरान जब तल्हा से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान, भारत की सालों पुरानी मांग को मानते हुए हाफिज सईद को भारत के हवाले कर सकता है तो उसने दो टूक जवाब दिया और कहा कि यह मुमकिन ही नहीं है. 

तल्हा ने वीडियो में आगे कहा, “पाकिस्तान सरकार और खुफिया एजेंसियां अच्छी तरह जानती हैं कि हाफिज सईद के खिलाफ भारत के आरोप पूरी तरह निराधार हैं. भारत ने लंबे समय से हमारे खिलाफ एक झूठा नैरेटिव खड़ा किया है. सरकार को इसकी सच्चाई पता है और वह कभी भी इस तरह का फैसला नहीं लेगी.”

बीते कुछ महीनों से काफी एक्टिव है तल्हा सईद

बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से तल्हा सईद लगातार पाकिस्तानी मीडिया में सक्रिय दिख रहा है और धार्मिक और राजनीतिक मंचों पर उसकी उपस्थिति बढ़ी है. विश्लेषकों का मानना है कि यह उसकी छवि को अगले नेतृत्व के रूप में स्थापित करने की कोशिश है, क्योंकि हाफिज सईद की तबीयत बिगड़ने के बाद संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-

Bakrid 2025: कोयंबटूर में पढ़ी गई ईद की नमाज, देशभर में कल मनेगी बकरीद, भाईचारे का संदेश!

Read More at www.abplive.com