Why is Gold Price Rising: सोना ₹500, चांदी ₹1300 ऊपर… क्यों ‘रॉकेट’ हो रहे हैं सोने-चांदी के भाव? यहां समझें

Why is Gold Price Rising: सोने-चांदी के दामों में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी को देखते हुए घरेलू वायदा बाजार में भी जबरदस्त तेजी दिख रही है. आज MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 566 रुपये ऊपर 98,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 97,874 रुपये पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स पर सोने की कीमत में 0.5% की बढ़ोतरी हुई और ये 3,368.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस हफ्ते अब तक सोना 2.5% चढ़ चुका है. अमेरिकी सोने के फ्यूचर्स भी 0.5% बढ़कर 3,391.40 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं.

इस हफ्ते कितना चढ़ा सोना?

अगर इस हफ्ते की तेजी को देखें तो 2 जून को सोने का भाव 97,953 रुपये पर था, जोकि 310 रुपये ऊपर चढ़ा है. वहीं, चांदी 1367 रुपये की तेजी के साथ 1,05,810 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रहा था. कल ये 1,04,43 रुपये पर बंद हुआ था. अगर इस हफ्ते की तेजी चांदी में देखें तो ये 2 जून को 1,01,011 रुपये पर ट्रेड हो रहा था, यानी वहां से चांदी 4800 रुपये महंगी हुई है.

इस साल अभी तक कितना चढ़ा सोना?

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 22,001 रुपए या 28.88 प्रतिशत बढ़कर 98,163 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 18,658 रुपए या 21.69 प्रतिशत बढ़कर 1,04,675 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

सर्राफा बाजार में भी तूफानी हुए सोना-चांदी

सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली और 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 98,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1.04 लाख रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 1,416 रुपए बढ़कर 98,163 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बुधवार को 96,747 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 89,917 रुपए हो गई है, जो कि पहले 88,620 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 73,622 रुपए हो गया है, जो कि पहले 72,560 रुपए प्रति 10 ग्राम था. सोने के साथ चांदी की कीमत में भारी इजाफा देखने को मिला है. चांदी की कीमत 3,695 रुपए बढ़कर 1,04,675 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,00,980 रुपए प्रति किलो थी.

क्यों चढ़ रहे हैं सोना-चांदी?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी येअमेरिका से आए कमजोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से है, जिसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत से बनी शुरुआती उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया. इसके अलावा, एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर में कमजोरी के कारण सोने में उछाल दर्ज किया गया और चांदी 12 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. सोना आने समय में 97,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से 99,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की रेंज में रह सकता है. इसके अतिरिक्त, त्रिवेदी ने बताया कि मजबूत एफआईआई प्रवाह और घरेलू पूंजी बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण रुपया मजबूत हुआ. डॉलर इंडेक्स में 98.75 अंक से नीचे कमजोरी ने भी रुपए की मजबूती में योगदान दिया. आने वाले समय में रुपया 85.50 से 86.25 के दायरे में कारोबार कर सकता है.

Read More at www.zeebiz.com