Ram Darbar Daan News: अयोध्या में गंगा दशहरा के मौके पर राम मंदिर में राम दरबार सहित 8 देवी देवताओं के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ. गुरुवार के दिन अभिजीत मूहुर्त में सुबह 11.25 से 11.40 तक प्राण प्रतिष्ठा हुई. सभी 8 देवों के विग्रहों का अभिषेक 21 पवित्र नदियों से लाए गए जल से किया गया. इस मौके पर हीरा व्यापारी मुकेश पटेल ने राम दरबार में करोड़ों रुपये का आभूषण दान किया.
राम दरबार में भगवान राम, मां सीता, भरत, लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की मूर्तियां लगाई गई है. ये सभी मूर्तियां मकराना के सफेद संगमरमर की है. राम दरबार में भगवान राम और माता सीता सिंहासन पर विराजमान है, जबकि भरत और हनुमान उनके चरण के पास बैठे हुए हैं. ऐसे में राम दरबार में स्थित प्रतिमाओं के लिए सूरत के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल ने आभूषण, मुकुट और धनुष-बाण का दान किया है. ये सभी आभूषण हीरा, सोना और चांदी से निर्मित है.
राम दरबार में क्या-क्या दान मिला?
हीरा व्यापारी मुकेश पटेल ने राम दरबार के लिए जो आभूषण दान किया, उसे केंद्र और राज्य सरकार की मदद से विशेष विमान से अयोध्या लाया गया था. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश नेवादिया ने कहा कि हीरा व्यापारी मुकेश पटेल ने अयोध्या के राम मंदिर स्थित राम दरबार के लिए 1 हजार कैरेट का हीरा, 30 किग्रा चांदी, 300 ग्राम सोना और 300 कैरेट रूबी के मदद से बना 11 मुकुट बनवाकर राम मंदिर ट्रस्ट को दान किया है.
राम दरबार के लिए ये काफी बड़ा दान है. अयोध्या में 3 दिवसीय कार्यक्रम में राम दरबार और 8 देवों की प्राण प्रतिष्ठा के हो चुकी है. लेकिन अभी आम श्रद्धालु इसका दर्शन नहीं कर पाएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय इसको लेकर 9 जून को जानकारी देंगे. बीते दिन जिन 8 देवों की प्राण प्रतिष्ठा की गई, उनमें भोलेनाथ, शेषावतार, सूर्यदेव, माता अन्नपूर्णा, माता दुर्गा, गणेश जी और बजरंगबली है.
Read More at www.abplive.com