Vijay Mallya ने किया आरसीबी खरीदने के पीछे हैरतअंगेज खुलासा, बताया किसके कहने पर लुटाए थे 111.6 मिलियन डॉलर

RCB: अहमदाबाद में 3 जून को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल आरसीबी (RCB) और पंजाब (PBKS) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को रजत पाटीदार की कप्तानी में बैंगलोर ने 6 रनों से जीतकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ आरसीबी की 17 साल पुराना सपना भी पूरा हो गया. इस बीच फ्रेंचाइजी के पूर्व मालिक विजय माल्या की की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. माल्य ने आरसीबी को लेकर कई बड़े अनसुने खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि किसके कहने और कितने में खरीदी थी?

विजय माल्या ने RCB को लेकर किए बड़े कई खुलासे

 विजय माल्या ने RCB को लेकर किए बड़े कई खुलासे
विजय माल्या ने RCB को लेकर किए बड़े कई खुलासे

आरसीबी (RCB) के टाइटल जीतने को लेकर लंबे समय से दुआएं की जा रही है. लेकिन, फैंस की दुआओं को कबूल होने में 18 साल का लंबा समय लग गया. लेकिन, आखिरकार आरसीबी ने इस साल आईपीएल का पहला खिताब जीत ही लिया. इस दौरान इस फ्रेंचाइजी के चाहने वालों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है.

आरसीबी की जीत पर पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) का भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने इस टीम को बानने में काफी पैसे लुटाए थे. लेकिन, उनके भारत में रहते ये टीम चैंपियन नहीं बनी है. उन्होंने इस टीम को खरीदने के लिए काफी पैसे लुटाए थे. विजय माल्या एक पॉडकास्ट बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि,

”मैंने करीब 111.6 मिलियन डॉलर (लगभग 476 करोड़ रुपये) में RCB को खरीदा था. ये उस समय की दूसरी सबसे महंगी बोली थी, जो मुंबई इंडियंस के (111.9 मिलियन डॉलर) से थोड़ी कम थी”.

मेरा सपना था कि एक दिन RCB ट्रॉफी जरूर जीते-Vijay Mallya

RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) ने इस टीम को बनाने के काफी मोटा पैसा लुटाया. इस टीम के साथ उनके इमोशन जुड़े हुए हैं. भले ही वो भारत में नहीं रह हो. मगर, उनकी आत्म अभी भी आरसीबी के दिन में निवास करती है. 3 जून को जैसे बैंगलोर ने मुंबई को हराकर इतिहार रचा तो उनकी बड़ी सोशल मीडिया पर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने टीम की जीत पर लिया कि,

”जब मैं RCB के साथ जुड़ा तो मेरा सपना था कि IPL ट्रॉफी बेंगलुरु आए. मुझे युवा खिलाड़ी के रूप में दिग्गज विराट कोहली को चुनने का मौका मिला. वो 18 सालों से RCB के साथ हैं.”

2016 के के बाद विजय माल्य का RCB पर कोई हक नहीं रहा

विजय माल्य ने RCB को पहले सीजन (2008) में लगभग 476 करोड़ रुपये में खरीदा था. यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (United Spirits Ltd.), जो विजय माल्या की कंपनी UB Group के अधीन थी. लेकिन, साल 2016 में माल्या ने कानूनी लड़ाई लड़ी.

जिसके बाद यूनाइटेड स्पिरिट्स ने माल्य से अधिकार छिन लिए और पूरी तरह से अपना कब्जा जमा. इन भारत से में विजय माल्य को भगौड़ा घोषित किया है. क्योंकि, पर बैंको के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप है. जिसकी वजह से लंदन में बस गए हैं.

RCB मृतकों के परिजनों को देगी मुआवजा, परेड में हुए हादसे के लिए इतने लाख देने का किया वादा

Read More at hindi.cricketaddictor.com