यूक्रेन के स्पाइडर वेब हमले के जवाब में रूस ने बैलिस्टिक और मिसाइलों से हमला बोला है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला रणनीतिक रूप से किया गया हमला था इस हमले में यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने कई दिशाओं से बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन के जरिए हमला किया है। रूस के इन हमलों से राजधानी कीव में अफरा-तफरी मच गई। लोग सायरन बजने पर बंकरों में जाकर छिप गए। सड़कों पर सन्नाटा छा गया।
कीव शहर के मेयर विताली ने बताया कि ड्रोन हमलों के कारण कई इमारतों में आग लग गई। उन्होंने आगे कहा कि राजधानी में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रूस ने ये हमला यूक्रेन के स्पाइडर वेब हमले के जवाब में किया है। मेयर ने टेलीग्राम पर लोगों को भेजे मैसेज में कहा कि राजधानी हमला हो गया है, सभी शेल्टर होम में चले जाएं और सतर्क रहे।
ये भी पढ़ेंः क्या है एपस्टीन फाइल्स? जिसका नाम लेकर राष्ट्रपति ट्रंप को धमका रहे एलन मस्क
तीन साल में यूक्रेन ने किया था बड़ा हमला
बता दें कि यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने जून के शुरुआती दिनों में रूस पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में यूक्रेन ने रूस के हवाई ठिकानों को निशाना बनाया था। इस दौरान जमीन पर मौजूद 41 बमवर्षक विमानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद क्रीमिया और रूस को जोड़ने वाले ब्रिज को भी उड़ा दिया था। इस ब्रिज पर यूक्रेन ने तीन साल के अंदर तीसरी बार हमला किया था। इसके लिए यूक्रेन ने 1100 किलोग्राम वजनी विस्फोटक का इस्तेमाल किया था।
बमबारी से पहले हुई थी शांति वार्ता मीटिंग
यूक्रेन की बमबारी से रूस के टीयू-95, ए-50 और टीयू-22 जैसे रडार सिस्टम को भी नेस्तनाबूद कर दिया था। यूक्रेन ने रूस पर ये हमला दोनों देशों के बीच इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता के बाद किया था। इससे पहले 16 मई 1000 से अधिक कैदियों की दोनों देशों ने अदला-बदली की थी। वहीं 2 जून को हुुई मीटिंग में सैनिकों के शवों को लौटाने पर आपसी सहमति बनी है।
ये भी पढ़ेंः ‘शी जिनपिंग ने मुझे न्यौता दिया…’, जानिए चीन के ट्रेड टेरिफ पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
Read More at hindi.news24online.com