Nirjala Ekadashi 2025 upay Daan according to zodiac sign lord vishnu will give blessing

Nirjala Ekadashi 2025 Daan: ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को निर्जला एकादशी या भीमसेनी एकादशी के नाम से जाना जाता है, जोकि आज शुक्रवार 6 जून 2025 को है. सभी एकादशी की तरह यह एकादशी भी भगवान विष्णु की पूजा-व्रत के लिए समर्पित होती है. लेकिन निर्जला एकादशी साल में पड़ने वाली सभी एकादशी में सबसे अधिक कठिन, महत्वपूर्ण और फलदायी भी मानी जाती है. 

निर्जला एकादशी तिथि पर व्रत और पूजा के साथ ही दान का भी विशेष महत्व होता है. निर्जला एकादशी का व्रत साधक के आत्मसंयम, आत्मशुद्धि और धैर्य की परीक्षा है. जो लोग इस व्रत को नियम और श्रद्धा के साथ सफलतापूर्व कर लेते हैं, उन्हें मानसिक और आध्यात्मिक बल मिलता है और श्रीहरि की कृपा भी प्राप्त होती है.

शास्त्रों में निर्जला एकादशी पर दान के महत्व के बारे में भी बताया गया है. इस दिन किया गया दान पापों का नाश करता है और मृत्यु के बाद स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है. लेकिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार दान करेंगे तो दान से मिलने वाले पुण्यफल का महत्व कई गुणा बढ़ जाएगा. जान लें कि आज निर्जला एकादशी पर आपको राशि अनुसार किन चीजों का दान करना चाहिए.

निर्जला एकादशी पर करें राशि अनुसार दान (Nirjala Ekadashi 2025 Rashi Anusar Daan)

मेष राशि (Aries): लाल फल, मसूर की दाल, तांबे का पात्र, गुड़ आदि का दान कर सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus): दूध, दही, मिश्री, सफेद वस्त्र, चावल आदि का दान करें.

मिथुन राशि (Gemini): मौसमी फल, तुलसी का पौधा, हरी सब्जियों आदि का दान करें.

कर्क राशि (Cancer): सफेद चंदन, खीर का दान जरूरतमंदों में करें.

सिंह राशि (Leo): गेहूं और गुड़ का दान करना शुभ रहेगा.

कन्या राशि (Virgo): तुलसी का पौधा, सुहागिनों को हरी चूड़ियां या सामर्थ्यनुसार हरे वस्त्र का दान करें.

तुला राशि (Libra):  दूध, चीनी, वस्त्र आदि का दान कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio): गुड़, लाल वस्त्र, अनार आदि का दान करें.

धनु राशि (Sagittarius): मौसमी फल, पीले वस्त्र, चने की दाल का दान कर सकते हैं.

मकर राशि (Capricorn): काले वस्त्र, सरसों का तेल, काले वस्त्र का दान करना शुभ रहेगा.

कुंभ राशि (Aquarius): नीले या काले वस्त्र, काला चना, ऊड़द की दाल का दान.

मीन राशि (Pisces): पीले फल, चंदन, केसर, हल्दी आदि का दान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Budh Gochar on Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर बुध बदलेंगे चाल, सभी राशियों पर कैसा पड़ेगा असर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com