Jammu Kashmir Congress questions to PM Modi how long wait early restoration of UT to statehood 

Jammu Kashmir News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (6 जून) को कश्मीर घाटी के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. घाटी के लोगों को ट्रेन की सौगात मिलने से ठीक एक दिन पहले जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा हटाकर जल्द पूर्ण स्टेटहुड का स्टेटस देने की अपील की है. 

जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने पिछले महीने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी के पीड़ितों के लिए विशेष पैकेज की भी मांग की है. केंद्र सरकार इस मामले में जम्मू कश्मीर के लोगों सुरक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह से विफल साबित हुई. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने पर अस्पष्टता को समाप्त करने की जरूरत है. 

जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने कहा, “केंद्र सरकार में शामिल मंत्री उचित समय पर राज्य का दर्जा बहाल करने की बात कर रहे हैं, लेकिन लोगों को इस मांग के पूरा होने के लिए कब तक इंतजार करना होगा?” 

लद्दाख के लोगों की उपेक्षा क्यों?

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने लद्दाख और जम्मू और कश्मीर के बीच अधिकारों और संवैधानिक सुरक्षा उपायों में असमानताओं का भी जिक्र किया. उन्होंने सवाल उठाया कि जम्मू और कश्मीर के निवासियों को समान हकदरियां और लोकतांत्रिक प्रावधान क्यों नहीं दिए गए? उन्होंने कहा कि लद्दाख की उपेक्षा क्यों?

सुरक्षा के मसले पर उठाए सवाल 

कांग्रेस नेता रमन भल्ला ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, वो अब भी फरार हैं. उन्होंने बमबारी के बाद सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की तैयारियों पर सवाल भी उठाए हैं. 

Read More at www.abplive.com