housefull 5 social media review Entertaining or a waste of money How is akshay kumar movie read audience review

Housefull 5 X Review: फैंस का इंतजारखत्म हो गया है और हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. इसकी स्टारकास्ट और क्लाइमैक्स की वजह से लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसी वजह से अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने के लिए सुबह ही पहुंच गए हैं. सुबह ही फिल्म के रिव्यू सोशल मीडिया पर आने लगे हैं. फैंस अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं.

हाउसफुल 5 एक कॉमेडी-मर्डर मिस्ट्री है. जिसमें एक शिप पर मर्डर होता है और उसके कातिल को ढूंढने में एक फन राइड देखने को मिलती है. आइए आपको बताते हैं कि ऑडियंस को ये फिल्म कैसी लग रही है.

ऑडियंस ने दिए ऐसे रिव्यू

सोशल मीडिया पर हाउसफुल 5 ट्रेंड कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘हाउसफुल 5 का फर्स्ट हाफ माइंड ब्लोइंग है. बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है.’ दूसरे ने लिखा- ‘लगातार हंसी, सस्पेंस और रहस्य! हर किरदार ने अपनी चमक बिखेरी, हर सीन में ट्विस्ट… टीमवर्क ने धूम मचा दी, क्लाइमेक्स ने सबको चुप करा दिया.’ 

एक ने लिखा- ‘हाउसफुल5 बी का पहला पार्ट फ्रेंचाइजी के मुताबिक अच्छी शुरुआत, कुछ डायलॉग्स मजेदार, फनी एलिमेंट ठीक है, प्लीज नोट: यह कोई एक्स्ट्राऑर्डिनरी प्लॉट नहीं है..यह एक बार देखने लायक है..केवल कई सितारों को एक साथ देखने के लिए..आनंद लें. देखते हैं कि सेकंड हाफ में क्या होता है.

दूसरे ने लिखा- आज मैंने बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म देखी, मुझे बहुत मजा आया, एक से बढ़कर एक जोक्स. अक्षय कुमार से अच्छी कॉमेडी फिल्म कोई नहीं बना सकता.

हाउसफुल 5 की कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, श्रेयस तलपड़े और संजय दत्त, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस और सोनम बाजवा समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: हाउसफुल 2 की एक्ट्रेस शाजान पदमसी बनीं दुल्हन, बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड की सीक्रेट वेडिंग, तस्वीरें आईं सामने

Read More at www.abplive.com