Motorola Edge 60 Launch Soon in India Teasers revealed Design Features

Motorola ने Motorola Edge 60 का एक टीजर जारी किया है। फोटो में फोन में एक पंच होल डिस्प्ले और टेक्स्ट ए कैमरा एस  एज एस यू आर के साथ कमिंग सून लिखा हुआ नजर गया है। हालांकि, नाम कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन डिजाइन और समय से पता चला है कि यह स्टैंडर्ड Edge 60 फोन है। यहां हम आपको Motorola Edge 60 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Motorola Edge 60 जल्द होगा पेश

अभी तक ई-कॉमर्स साइट Amazon या Flipkart पर प्रोडक्ट पेज लाइव नहीं हुए है। लॉन्च होने के बाद फोन भारतीय बाजार में Edge 60 Pro, Edge 60 Fusion और Edge 60 Stylus में शामिल होगा। जल्द ही लॉन्च की तारीख का खुलासा होने की उम्मीद है।

Motorola Edge 60 Specifications

Motorola Edge 60 के ग्लोबल वेरिएंट में 10 बिट कलर डेप्थ के साथ 6.7 इंच की pOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है। यह कलर और स्किन टोन एक्यूरेसी के लिए पैनटोन वैलिडेटेड है। यह बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट करता है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का सोनी LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और मैक्रो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और 30x तक सुपर जूम सपोर्ट के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Edge 60 धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटिंग से लैस है, वहीं ड्यूराबिलिटी के लिए मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन दिया गया है। यह फोन लेदर और कैनवस टेक्सचर्ड फिनिश में आता है, जिसमें पैनटोन जिब्राल्टर सी और शैमरॉक कलर ऑप्शन हैं। बैटरी ऑप्शन रीजन के अनुसार अलग-अलग हैं। Motorola का दावा है कि एक वर्जन में 5200mAh की बैटरी है जो कि 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जिसे 8 मिनट में 12 घंटे तक इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। दूसरे वर्जन में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है, जिसे 9 मिनट चार्ज में 12 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Read More at hindi.gadgets360.com