क्या है एपस्टीन फाइल्स? जिसका नाम लेकर राष्ट्रपति ट्रंप को धमका रहे एलन मस्क

Epstein Files: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच झगड़ा अब सड़क पर आ गया है। दोनों दिग्गज शख्सियत अपनी-अपनी पावर और रुतबे के अनुसार एक-दूसरे को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जहां मस्क की कंपनी की सरकारी सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी है तो वहीं, मस्क भी एपस्टीन फाइल्स का जिक्र कर ट्रंप के दबे ‘राज’ उजागर करने की बात कहते हुए उन्हें ब्लैकमेल करते नजर आ रहे हैं।

क्या है एपस्टीन फाइल्स, जिसका नाम लेकर मस्क राष्ट्रपति ट्रंप को बर्बाद करने की दे रहे धमकी

मीडिया में मस्क बार-बार जिन एपस्टीन फाइल्स की चर्चा कर रहे हैं आखिर उसमें ऐसा क्या ‘राज’ छिपा है जिन्हें लोगों के सामने उजागर कर वह अमेरिकी राष्ट्रपति को उनकी गद्दी से हटाने तक का दावा कर रहे हैं। यहां तक की इन फाइल्स का जिक्र कर मस्क ने राष्ट्रपति के खिलाफ संसद में महाभियोग लाने तक का नया शिगूफा छोड़ा है। हालांकि अमेरिका में महाभियोग लाकर ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाना इतना आसान नहीं है।

—विज्ञापन—

अरबपति जेफरी एपस्टीन पर लगे थे यौन शोषण के आरोप, ट्रंप पर भी पड़े थे इसके ‘छींटे’

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये पूरा मामला अमेरिका के अरबपति जेफरी एपस्टीन से जुड़ा हुआ है। दरअसल, साल 2019 में एपस्टीन पर अपने घर में बड़ी संख्या में किशोरियों से यौन शोषण करने के आरोप लगे थे। इतना ही नहीं उन पर यौन तस्करी करने और देश के हाईप्रोफाइल लोगों को लड़कियां सप्लाई करने तक के आरोप लगे थे। रिपोर्ट्स में ये दर्ज है कि एपस्टीन के इसे पूरे नेटवर्क का वर्जीनिया गिफ्रे नामक एक महिला ने भंडाफोड़ किया था। यहां बता दें कि ग्रिफ्रे इस साल की शुरुआत में अपने घर में मृत पड़ी मिली थीं, अमेरिकी पुलिस ने बयान देकर बताया था कि उन्होंने सुसाइड किया था।

—विज्ञापन—

सैक्स रैकेट चलाता था एपस्टीन, दोस्तों की गर्लफ्रेंड को पैसों का लालच देकर इस धंधे में उतारता था

जानकारी के अनुसार ग्रिफे और एपस्टीन के सहयोगी घिसलीन मैक्सवेल को जानती थीं। पुलिस की जांच रिपोर्ट्स बताती है कि ग्रिफे का ये आरोप था कि मैक्सवेल ने उसे एपस्टीन से मिलवाया था। इसके बाद पैसों का लालच देकर एपस्टीन ने उसे कई नामचीन नेताओं और रॉयल फैमली के लोगों के पास भेजा, जिन्होंने उसका यौन शोषण किया। ये सब साल 1999 से 2002 के बीच हुआ था।

ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू और डोनाल्ड ट्रंप का भी आया था नाम

मीडिया रिपोर्ट्स ये कहती हैं कि ग्रिफे ने यह आरोप लगाया गया था कि एपस्टीन ने उसे ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू समेत अमेरिका के कई बड़े कारोबारियों के पास भेजा, सभी लोगों ने उसका शारीरिक शोषण किया। बता दें इन सब आरोपों के अनुसार जेफरी एपस्टीन को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद साल 2019 में वह संदिग्ध हालत में जेल में मृत पाए गए थे। हालांकि जेल अधिकारियों ने उनके सुसाइड करने का दावा किया था।

फिर कैसे उठा एपस्टीन का जिन्न, ट्रंप से थी गहरी दोस्ती

2025 के शुरुआत में इन सब मामलों से जुड़ी एपस्टीन फाइलों का एक हिस्सा जारी किया गया था। फाइलों में एपस्टीन के यौन शोषण, तस्करी, एजेंट, क्लाइंट व अन्य डिटेल बताया जा रहा है। वहीं, अब तक की फाइलों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम तो नहीं है, लेकिन एपस्टीन और ट्रंप एक-दूसरे के काफी करीब माने जाते थे, दोनों में गहरी दोस्ती थी। दरअसल, एपस्टीन से अपनी दोस्ती के चलते ही ट्रंप इस मामले में जांच के घेरे में हैं। विपक्षी दल और उनके विरोधी उन पर एपस्टीन मामले में शामिल होने के आरोप लगाते रहे हैं। बहरहाल अब देखना ये होगा कि ट्रंप और मस्क के झगड़े के बीच एपस्टीन फाइल्स में दफन कौन से बड़े राज बाहर निकलकर आते हैं?

ये भी पढ़ें: खुलकर सामने आई ट्रंप-मस्क की लड़ाई! अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- मैंने बहुत मदद की, Tesla CEO बना सकते हैं नई पार्टी

Read More at hindi.news24online.com