बेंगुलरु भगदड़ मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि आरसीबी का मार्केटिंग हेड मुंबई भागने की कोशिश में था, उससे पहले ही बेंगलुरु पुलिस ने उसको अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने निखिल को बेंगुलरु एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है। इसके अलावा पुलिस ने विक्ट्री परेड के आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन स्टाफ को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। अरेस्ट किए गए तीनों स्टाफ की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
इससे पहले देर शाम को सीएम के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। इसके साथ ही सीएम ने आरसीबी और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के आला अधिकारियों को अरेस्ट करने का आदेश दिया था। सीएम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर समेत 8 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। इससे पहले कल कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी और कोषाध्यक्ष फरार हो गए थे।
खबर अपडेट की जा रही है…
Read More at hindi.news24online.com