Stock Market Today: RBI की ओर से रेट कट पर मिलेगी खुशखबरी? बाजार के लिए कैसे हैं संकेत- जानें

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों के लिए गुरुवार को सबसे बड़ा ट्रिगर RBI MPC की घोषणा होगा. आज सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी में RBI 25 बेसिस पॉइंट्स दरें घटा सकता है. ज़ी बिज़नेस के पोल में 20 परसेंट एक्सपर्ट्स ने 50 बेसिस पॉइंट्स रेट कट की भी उम्मीद जताई है. एक दिन खरीदने के बाद FIIs ने कल फिर की करीब 1400 करोड़ रुपए की नेट बिकवाली की है तो लगातार तेरहवें दिन खरीदारी के साथ घरेलू फंड्स ने करीब 2400 करोड़ के शेयर खरीदे .GIFT निफ्टी 24850 के पास सुस्त दिखा. आज आने वाले मई रोजगार के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 110 अंक ऊपर तो निक्केई में 200 अंकों की तेजी थी. कल उतार-चढ़ाव के बीच गिरावट पर अमेरिकी बाजार बंद हुए थे. डाओ में 100 अंकों की कमजोरी तो टेस्ला के टूटने से नैस्डैक डेढ़ सौ अंक फिसला था.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • मॉनेटरी पॉलिसी में 0.25% रेट कट संभव: पोल
  • FIIs की नेट `1388 Cr बिकवाली, DIIs 13वें दिन भी खरीदार
  • डाओ 108 अंक, नैस्डैक 162 अंक गिरा
  • ग्लोबल चांदी 13 साल की ऊंचाई पर, क्रूड $65 के पार
  • ट्रेड डील पर ट्रंप ने की जिनपिंग से फोन पर बात
  • Bajaj Finserv में `4750 Cr की ब्लॉक डील संभव

घरेलू बाजार में चांदी ने एक लाख पांच हजार रुपए के ऊपर छुआ रिकॉर्ड हाई तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी 3 परसेंट उछलकर 13 साल की ऊंचाई पर 36 डॉलर के पास थी. सोना थोड़ा गिरकर 3400 डॉलर के नीचे था. कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 65 डॉलर के ऊपर था.

आज की बड़ी खबरें

ट्रंप ने टैरिफ के मुद्दे पर जिनपिंग से फोन पर की डेढ़ घंटे लंबी बात…कहा- ट्रेड वॉर सुलझाने के लिए अमेरिका और चीन के अधिकारी जल्द मुलाकात करेंगे. ट्रंप और एलन मस्क के बीच वाकयुद्ध छिड़ा. ट्रंप बोले- पागल हो गए हैं मस्क, सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी तो मस्क ने ड्रैगन अंतरिक्ष यान बंद करने की चेतावनी देकर कहा- अमेरिका को टैक्स बिल दिवालिया कर देगा. उन्होंने राजनीति में भी उतरने के संकेत दिए. ट्रंप के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म करने की धमकी से टेस्ला का शेयर 14 परसेंट टूटा. कंपनी के मार्केट कैप में अब तक की सबसे बड़ी 150 बिलियन डॉलर की गिरावट आई. 

Bajaj Finserv में आज 4750 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव है. प्रोमोटर्स 1880 रुपए के भाव पर 1.58% हिस्सा बेच सकते हैं. राफेल लड़ाकू विमान की बॉडी अब भारत में ही बनेगी. टाटा ग्रुप ने फ्रांस की dassault aviation से मैन्युफैक्चरिंग करार किया है. Flipkart को RBI से NBFC का लाइसेंस मिला. डायरेक्ट लोन के कारोबार में उतरने वाली पहली भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी बनी.

Read More at www.zeebiz.com