Eid ul Adha 2025 Wishes Messages bakrid Eid Mubarak Quotes Images Status to share with friends family

Eid ul-Adha 2025 Wishes: जुल हिज्जा महीने के 10वें दिन ईद उल-अजहा का त्योहार मनाया जाता है. इसे बकरीद, बकरा ईद या कुर्बानी जैसे नामों से भी जाना जाता है, क्योंकि इस दिन पशु कुर्बानी की परंपरा है. इस साल सऊदी में 6 जून और भारत में 7 जून 2025 को ईद उल-अजहा का पर्व मानाया जाता है.

मुस्लिम के लोगों के लिए यह पर्व बहुत खास होता है. ईद के बाद बकरीद को इस्लाम का दूसरा महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. इसे लोग इस पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. इस खास मौके पर हर कोई एक दूसरे को बकरीद की मुबारबाद भी देता है.

अगर आप भी बकरीद के मौके पर अपने भाई-बंधुओं को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो यहां देखिए ईद उल-अजहा के बेहतरीन मुबारकबाद संदेश, जिन्हें आप वाट्सअप, फेसबुक, मैसेज या स्टेटस के जरिए सभी को बकरीद मुबारक या ईद उल-अजहा मुबारक कह सकते हैं.  

तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार.
ईद उल-अजहा की मुबारकबाद


Eid ul-Adha 2025 Wishes: ईद उल-अजहा पर इन मैसेज कोट्स और स्टेटस के साथ दें बकरीद की मुबारक

अल्लाह की रहमत छाई है
खुशियां कितनी लाई है 
कयामत ने बात दोहराई है 
देखो फिर से बकरीद आई है 
बकरीद की मुबारकबाद


Eid ul-Adha 2025 Wishes: ईद उल-अजहा पर इन मैसेज कोट्स और स्टेटस के साथ दें बकरीद की मुबारक

जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमायें दिल की दुआ है,
बकरीद मुबारक का फरमान भेजा है.
बकरीद की मुबारकबाद.


Eid ul-Adha 2025 Wishes: ईद उल-अजहा पर इन मैसेज कोट्स और स्टेटस के साथ दें बकरीद की मुबारक

ईद का मौका और दिलों का मिलना
ऐसा ही है जैसे किसी बाग में बहार का खिलना
यूं ही नहीं मिलती किसी को खुदा की नेमत
आप हमसे मिले हैं यह है हमारी किस्मत
बकरा ईद की आपको मुबारकबाद.


Eid ul-Adha 2025 Wishes: ईद उल-अजहा पर इन मैसेज कोट्स और स्टेटस के साथ दें बकरीद की मुबारक

अल्लाह ने अता फरमाया है, 
एक बार फिर से बंदगी की राह पर चलाया है, 
अदा करना अपना फर्ज सभी के लिए, 
ईद-उल-अजहा खुशियां लाए आपके लिए.


Eid ul-Adha 2025 Wishes: ईद उल-अजहा पर इन मैसेज कोट्स और स्टेटस के साथ दें बकरीद की मुबारक

चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में
खुशियों का माहौल है सारे जहान में
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है
ऐसी बरकत छाई है बकरीद के त्योहार में.
ईद उल-अजहा 2025 मुकाबरक


Eid ul-Adha 2025 Wishes: ईद उल-अजहा पर इन मैसेज कोट्स और स्टेटस के साथ दें बकरीद की मुबारक

तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चांद खिलाए, 
दुआ है मेरी ईद उल अजहा पर कि 
तू अपने जीवन पर हर सफलता पाए!
बकरीद 2025 की मुबारकबाद
Eid ul-Adha 2025 Wishes: ईद उल-अजहा पर इन मैसेज कोट्स और स्टेटस के साथ दें बकरीद की मुबारक

ये भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं के लिए बाल कटवाना हराम है? क्या कहता है इस्लाम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com