Delhi weather Update IMD warn temperature increase by 7 degrees in coming days 

Delhi Weather News Today: पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत मिलने के बाद दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान में पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई है. हालांकि, मौसम विभाग ने इस दौरान लू चलने की संभावना इनकार किया है. 

आईएमडी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे (तीन से छह डिग्री सेल्सियस) तथा अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. दिल्ली में मंगलवार को 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलीं. 

तापमान 40 के पार पहुंचने की संभावना 

आईएमडी के सात-दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है, जो अगले सप्ताह की शुरुआत तक 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. 

आईएमडी के अनुसार दिल्ली में 7 जून तक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार करने की संभावना है. इस बीच मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. साथ ही तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी रहने का अनुमान है. 

5 मई को कितना रहा तापमान? 

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत सक 3 डिग्री कम है. इस बीच शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 38 प्रतिशत था. 

दिल्ली में एक्यूआई फिर खराब 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 203 के स्तर पर पहुंच गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. CPCB के अनुसार शून्य से 50 के बीच का AQI अच्छा माना जाता हैं. 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर माना जाता है.

Read More at www.abplive.com