housefull 5 akshay kumar movie which ticket you should buy between two versions housefull 5a and Housefull 5b

Housefull 5 A and Housefull 5B: अब से कुछ घंटों के बाद 6 जून को अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज होने वाली है. फिल्म कई मामलों में अलग है. पहला तो ये कि बहुत दिन बाद किसी बॉलीवुड फिल्म में करीब दो दर्जन एक्टर्स एक साथ आ रहे हैं. दूसरा ये कि ये फिल्म बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसका पांचवां पार्ट रिलीज होने जा रहा है.

फिल्म के नाम एक और रिकॉर्ड है कि इंडिया में अब तक बनी किसी भी कॉमेडी फिल्म में इतना बजट नहीं खर्च किया गया था जितना हाउसफुल 5 में किया गया है. ये सब तो है ही, साथ ही फिल्म में एक ऐसा अनोखा ट्विस्ट है जिसकी वजह से फिल्म और खास बन जाती है. वो ये कि फिल्म के दो अलग-अलग वर्जन रिलीज किए जा रहे हैं. 

क्या है हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B?
हो सकता है कि आप कन्फ्यूज हो रहे हों और ये सोच रहे हों कि हाउसफुल 5 फिल्म में ये A और B कहां से आया, तो बता दें कि फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमैक्स के साथ रिलीज किया जा रहा है. यानी एक सिनेमाहॉल में अगर आप फिल्म देखने जा रहे हैं तो उसके क्लाइमैक्स में जो कातिल निकलेगा वो दूसरे सिनेमाहॉल में लगी इसी फिल्म में दूसरा होगा.


हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B में लें किसकी टिकट?
अब दर्शकों के बीच ये कन्फ्यूजन भी हो सकता है कि इन दोनों में से किसकी टिकट लें ताकि फिल्म का ज्यादा से ज्यादा मजा लिया जा सके, तो बता दें कि मेकर्स ने साफ बताया है कि इस फिल्म के भले ही दो वर्जन हैं, लेकिन सिर्फ क्लाइमैक्स छोड़कर पूरी फिल्म एक जैसी ही है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, जिस भी वर्जन को देखना चाहते हैं सिनेमाहॉल में उसकी टिकट खरीद लीजिए.

क्यों बनाए गए हैं हाउसफुल 5 के दो वर्जन
असल में फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के दिमाग में ये इमैजिनेशन पिछले 30 सालों से चल रही थी कि वो कोई ऐसी फिल्म बनाएं जिसके अलग-अलग क्लाइमैक्स हों. बता दें कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. 

Read More at www.abplive.com