Gautam gambhir statement even thousand runs can not guarantee you a win you have to take 20 wickets eng vs ind test series

Gautam Gambhir In Press Conference: भारतीय टीम जल्द ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली है. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल और गंभीर ने कई सवालों का जवाब दिया. इस दौरान गंभीर ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने मुताबिक इंग्लैंड में सीरीज जीतने के लिए गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी.

हजार रन भी आपको टेस्ट मैच नहीं जिता सकते, जीतने के लिए….

गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने को लेकर कहा कि “आप हजार रन भी बना लें, लेकिन ये आपकी जीत की गारंटी नहीं बन सकती है. मैच और सीरीज जीतने के लिए 20 विकेट लेना जरुरी है. अगर हम ऐसा करने में सफल रहे तो फिर हमें सफलता जरुर मिलेगी.” गंभीर ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बड़ा बयान दिया. गंभीर से पछा गया कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ कितने टेस्ट खेलेंगे. इस पर गंभीर ने कहा कि “हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है कि बुमराह कौन-कौन से टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर करेगा.”

इंग्लैंड दौरे की 20 जून से होगी शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. पहला मैच हेडिंग्ली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा. यह मैच एजबैस्टन में होगा. जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में होगा. इस मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होगी. टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. यह मैच लंदन के ओवल मैदान में होगा.

नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. उनके संन्यास के बाद टेस्ट टीम का कोई कप्तान नहीं था. इसके बाद सिलेक्टर्स ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया. गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 35.06 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 7 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें-  शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें, इंग्लैंड रवाना होने से पहले हर सवाल का दिया जवाब

Read More at www.abplive.com