Angel One का क्लाइंट बेस मई में बढ़कर 3.19 करोड़, शेयर 1 महीने में 37% उछला; 3 महीने में कितना मिला रिटर्न – angel one share rose more than 4 percent after may business update stock saw 37 percent jump in one month worth to buy check analysts rating

Angel One Stock Price: स्टॉकब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन के शेयरों में 5 जून को BSE पर 4.5 प्रतिशत की तेजी आई। कीमत 3271.15 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक चढ़कर 3283 रुपये के हाई तक गया। गुरुवार की इस तेजी के साथ एंजेल वन का शेयर पिछले 1 महीने में लगभग 37 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। दिन में कंपनी ने मई महीने के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया था।

कंपनी ने बताया कि मई में इसका ग्रॉस क्लाइंट एक्वीजीशन मंथली बेसिस पर 1.7% बढ़कर 5 लाख हो गया। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 43.1 प्रतिशत कम रहा। एंजेल वन का क्लाइंट बेस भी अप्रैल के मुकाबले 1.5 प्रतिशत बढ़कर मई 2025 में 3.19 करोड़ पर पहुंच गया। सालाना आधार पर यह 34.1 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के प्लेटफॉर्म पर प्लेस किए गए ऑर्डर्स की संख्या मई में बढ़कर 12.15 करोड़ हो गई, जो अप्रैल से 14 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, सालाना आधार पर यह संख्या 23.4 प्रतिशत कम रही। एवरेज डेली ऑर्डर मंथली बेसिस पर 3.2 प्रतिशत बढ़े लेकिन मई 2024 के मुकाबले 23.4 गिरकर 57.9 लाख हो गए।

3 महीनों में Angel One शेयर 55 प्रतिशत चढ़ा

BSE के डेटा के मुताबिक, पिछले 3 महीनों में एंजेल वन का शेयर 55 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में लगभग 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 35.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,502.60 रुपये है, जो 9 दिसंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,942 रुपये 13 मार्च 2025 को देखा गया। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 7 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है, दो ने इसे ‘होल्ड’ करने की सलाह दी है और एक ने इसे ‘बेचने’ की सलाह दी है।

मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे जारी होने के बाद अप्रैल 2025 में मोतीलाल ओसवाल ने एंजेल वन के शेयरों के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 2800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। शेयर इसे क्रॉस कर चुका है। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि F&O रेगुलेशंस का प्रभाव धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगा, जिससे जनवरी-मार्च 2026 तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 40-45% हो जाएगा।

Bajaj Finserv Block Deal: बजाज होल्डिंग्स और जमनालाल संस बेचेंगी हिस्सेदारी, ₹5828 करोड़ तक रह सकती है डील वैल्यू

मार्च तिमाही में मुनाफा 49 प्रतिशत गिरा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में एंजेल वन का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1056 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के 1357.27 करोड़ रुपये से 22 प्रतिशत कम है। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा एक साल पहले से 48.6 प्रतिशत गिरकर 174.52 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 339.94 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1172.08 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1125.53 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 5238.38 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 4271.68 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com