Genus Power Infrastructures के लिए ICICI Securities ने घटाई रेटिंग, टारगेट प्राइस बढ़ाया; आगे 11% तक उछाल की उम्मीद – icici securities has downgraded genus power infrastructures stock rating from buy to add how much rise lying ahead in share check target price

Genus Power Infrastructures Stock Price: जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने रेटिंग को ‘बाय’ से घटाकर ‘एड’ कर दिया है। शेयर की कीमत में हाल ही में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए ब्रोकरेज ने यह कदम उठाया है। हालांकि टारगेट प्राइस को पहले के ₹376 प्रति शेयर से बढ़ाकर ₹440 प्रति शेयर कर दिया है। यह 4 जून को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 11.6 प्रतिशत ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि जीनस पावर आने वाली तिमाहियों में अपने एग्जीक्यूशन में तेजी लाएगी। कंपनी वित्त वर्ष 2026 में 70-80 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 15 लाख मीटर लगाए गए थे। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के दौरान स्मार्ट मीटर सेगमेंट में मजबूत नए कारोबारी अवसरों की उम्मीद है।

Genus Power शेयर 1 महीने में 34 प्रतिशत मजबूत

BSE के डेटा के मुताबिक, जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर पिछले 2 सप्ताह में 15 प्रतिशत और 1 महीने में 34 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। पिछले 3 महीनों में शेयर लगभग 51 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 5 जून को शेयर लगभग 2.5 प्रतिशत उछलकर 403.95 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 12100 करोड़ रुपये है। मार्च 2025 के आखिर तक जीनस पावर में प्रमोटर्स के पास 39.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 5 जून को कारोबार बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 399.60 रुपये पर सेटल हुआ।

मार्च तिमाही में मुनाफे में 406 प्रतिशत का बंपर उछाल

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के बाद जीनस पावर ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में और भी अधिक मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 406 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 123.31 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 24.34 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 936.77 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के रेवेन्यू 420.11 करोड़ रुपये से लगभग 123 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2025 तक, कंपनी की ऑर्डर बुक ₹30,100 करोड़ थी, जो साल-दर-साल आधार पर 43% अधिक थी।

Ola Electric के शेयरों में आई गिरावट तो फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बढ़ाया उधार लेने के लिए रखा गया कोलैटरल

वित्त वर्ष 2026 में रेवेन्यू ग्रोथ 65% रहने की उम्मीद

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का रेवेन्यू लगभग 2 गुना, EBITDA 3.5 गुना और मुनाफा 4 गुना बढ़ा। EBITDA मार्जिन बढ़कर 19.2% हो गया, जो सालाना आधार पर 790 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी दर्शाता है। जीनस पावर ने वित्त वर्ष 25 के लिए ₹2,500 करोड़ के अपने रेवेन्यू गाइडेंस को लगभग हासिल कर लिया। साथ ही 15-16% के अपने EBITDA मार्जिन गाइडेंस को क्रॉस कर लिया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने गाइडेंस को संशोधित किया है। अब इसे रेवेन्यू ग्रोथ 65% रहने की उम्मीद है, जबकि पहले 30-40% की ग्रोथ की उम्मीद थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com