Stocks to watch: शुक्रवार को फोकस में रहेंगे ये 9 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल – stocks to watch on friday ashoka jsw bajaj finserv ireda lic news and market impact analysis

Stocks to watch: शेयर बाजार में शुक्रवार (6 जून 2025) को 9 बड़ी कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। कुछ कंपनियों ने नए कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं, कुछ में प्रमोटर्स हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है, जबकि अन्य ने निवेश या एक्सपेंशन से जुड़ी अहम घोषणाएं की हैं। ऐसे में निवेशकों की नजरें इन स्टॉक्स पर बनी रहेंगी।

कंपनी को महाराष्ट्र के पांच सर्किलों में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ₹1,390 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट मोटर व्हीकल डिपार्टमेंट, महाराष्ट्र से मिला है। गुरुवार को स्टॉक करीब 2% की तेजी के साथ बंद हुआ।

सूत्रों के मुताबकि, बजाज फिनसर्व में शुक्रवार को ₹5,828 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। प्रमोटर एंटिटीज बजाज होल्डिंग्स और जमनालाल संस लगभग 1.94% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। डील का फ्लोर प्राइस ₹1,880 प्रति शेयर तय किया गया है। गुरुवार को शेयर 0.57% गिरकर ₹1,944.90 पर बंद हुआ।

कंपनी ने 281 मेगावाट की नई रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी चालू की है और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के साथ पावर खरीद समझौता किया है। अब कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 12,499 मेगावाट हो गई है। गुरुवार को शेयर ₹508.90 पर बंद हुआ।

सरकारी कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज ने रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए इंडियन पोर्ट रेल और रोपवे कॉर्पोरेशन के साथ नॉन-बाइंडिंग एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। गुरुवार को शेयर ₹395.10 पर बंद हुआ।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) ने ₹173.83 के फ्लोर प्राइस के साथ QIP लॉन्च किया है। इश्यू प्राइस की घोषणा बुक रनिंग लीड मैनेजर्स की सलाह से की जाएगी। कंपनी ने कहा कि QIP के चलते ट्रेडिंग विंडो अगली सूचना तक बंद रहेगी। गुरुवार को शेयर 1.44% की तेजी के साथ ₹176.50 पर बंद हुआ।

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने नया चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर नियुक्त किया है। रामकृष्णन ने 5 जून 2025 से पदभार संभाल लिया है। गुरुवार को LIC का शेयर 0.25% की बढ़त के साथ ₹955.65 पर बंद हुआ।

कंपनी ने Paraguay की Enersur S.A. के साथ बायोरिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है। इसमें SAF, बायोगैस, DDGS जैसे को-प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएंगे। गुरुवार को शेयर ₹491.90 पर बंद हुआ।

BlackBuck की पेरेंट कंपनी Zinka में एक्सेल इंडिया IV (मॉरीशस) ने 1.32% हिस्सेदारी बेच दी है। अब उसकी हिस्सेदारी घटकर 9.40% रह गई है।

ZF Commercial Vehicle Control Systems

कंपनी के प्रमोटर WABCO करीब ₹720 करोड़ की हिस्सेदारी ब्लॉक डील से बेच सकते हैं। डील का फ्लोर प्राइस ₹12,000 प्रति शेयर है, जो CMP से 10% कम है। गुरुवार को शेयर ₹13,377 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : Cochin Shipyard: रॉकेट बने इस सरकारी डिफेंस कंपनी के स्टॉक, 3 दिन में 20% का दिया रिटर्न; जानें क्या है तेजी की वजह

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com