Shubman Gill and coach Gautam Gambhir press conference 10 big things answered every question before leaving for England IND vs ENG

Shubman Gill And Gautam Gambhir Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. टीम इंडिया आज यानी गुरुवार, 5 जून को इंग्लैंड रवाना हो रही है. इंग्लैंड में टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 

हजार रन भी आपको जिता नहीं सकते- गंभीर

हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टेस्ट मैच जीतने को लेकर कहा, “आप हजार रन बना लीजिए, लेकिन वो जीत की गारंटी नहीं बन सकती है. टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने होंगे. अगर हम ऐसा करने में सफल रहे थे तो फिर सफलता निश्चित है.”  

इंग्लैंड में रणनीति को लेकर गौतम गंभीर ने कहा, “हम अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेंगे, जो हमें रिजल्ट दिला सके. चाहे वह स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हो या पेस बॉलिंग ऑलराउंडर. टेस्ट मैच केवल 20 विकेट लेकर ही जीते जा सकते हैं.”

बुमराह पर भी दिया बड़ा अपडेट 

पहले शुभमन गिल से जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के बारे में सवाल पूछा गया. कप्तान गिल ने कहा, “हमारे पास सीरीज के लिए करीब 10 गेंदबाज हैं. जब भी जसप्रीत बुमराह टीम के लिए खेलते हैं तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं जो बुमराह की गैरमौजूदगी की भरपाई कर सकते हैं.”

बुमराह को लेकर सवाल पूछा गया कि वो इंग्लैंड के खिलाफ कितने टेस्ट खेलेंगे. इस पर गौतम गंभीर ने कहा, “हमने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है कि जसप्रीत बुमराह कौन-कौन से टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मैचों के परिणाम पर भी निर्भर करेगा.”

मैं कभी रोड शो का समर्थक नहीं था, 2007 में भी इसके पक्ष में नहीं था- गौतम गंभीर

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आरसीबी की आईपीएल खिताबी जीत के समारोह के आयोजन में शामिल सभी लोगों की कड़ी आलोचना की. गंभीर ने कहा कि जब 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीते थे, तब भी मैं रोड शो करने के समर्थन में नहीं था. गौतम गंभीर ने कहा, “हमें हर पहलू में जिम्मेदार नागरिक होने की जरूरत है. चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या नहीं. अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था. आप 11 लोगों को नहीं खो सकते.”

करुण नायर को लेकर गंभीर ने कहा, “उन्होंने इंडिया-ए के लिए दोहरा शतक बनाया है. हम उन्हें 1-2 मैचों में नहीं आंकेंगे. आप लोग कर सकते हैं. हम ऐसा नहीं करेंगे.” वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर गंभीर ने कहा, “हम सिर्फ 18 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं.”

कप्तान शुभमन गिल ने बैटिंग लाइन-अप पर कहा, “अभी हमने कुछ तय नहीं किया है. हम एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेंगे. 10 दिन का कैंप करेंगे. फिर हम बल्लेबाजी का कॉम्बिनेशन तय करेंगे.”

Read More at www.abplive.com