कीमत और वेरिएंट्स की बात करें तो, Switch 2 का स्टैंडर्ड वर्जन $449.99 (लगभग 38,600 रुपये) और Mario Kart World बंडल $499.99 (लगभग 42,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है। डिवाइस Walmart, Best Buy, GameStop और Nintendo की वेबसाइट पर उपलब्ध है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
Switch 2 का डिजाइन पोर्टेबल और मॉड्यूलर है। इसका 7.9-इंच डिस्प्ले 1080p रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे गेमिंग विजुअल्स पहले से ज्यादा स्मूद लगते हैं। HDR सपोर्ट और नया 7:5 डिस्प्ले रेशियो मल्टीप्लेयर और स्प्लिट-स्क्रीन एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाने का दावा करता है।
नए Joy-Con 2 कंट्रोलर्स में अब बेहतर ग्रिप, “C” बटन और नया Mouse Mode भी दिया गया है, जिससे कंट्रोल और नेविगेशन पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल होगा। USB-C पोर्ट के जरिए चार्जिंग टेबलटॉप मोड में भी पॉसिबल है और एडजस्टेबल स्टैंड डिवाइस को स्टेबल रखने में मदद करेगा।
डिवाइस में 256GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, TV मोड में 4K आउटपुट का सपोर्ट है। बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी की वजह से पुराने Nintendo Switch गेम्स भी इसमें चलाए जा सकते हैं।
Switch 2 में नए सोशल फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जैसे GameChat और GameShare, जो इन-गेम चैटिंग और स्क्रीन शेयरिंग को सपोर्ट करते हैं। साथ ही, अब नए Mii कैरेक्टर्स जेंडरलेस होंगे और यूजर कस्टमाइजेशन को और फ्लेक्सिबल बना सकेंगे।
लॉन्च के साथ Nintendo ने कई गेम्स की भी घोषणा की है। इनमें Mario Kart World (एक एक्सक्लूसिव टाइटल), Zelda: Tears of the Kingdom, Metroid Prime 4: Beyond और Street Fighter 6 जैसे टाइटल्स शामिल हैं। पुराने GameCube क्लासिक्स भी अब Nintendo Switch Online के जरिए उपलब्ध होंगे।
Read More at hindi.gadgets360.com