MP Atul Garg on All Party Delegation: गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अतुल गर्ग उस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे, जो विदेश में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने गया था. इस दौरान उन्होंने दुनिया के चार देशों की यात्रा की, जहां उन्होंने सभी को पाकिस्तान के नापाक इरादों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि चारों देशों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, पाकिस्तान की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र (UN) में इस मामले को उठाने का भरोसा दिया. इसके अलावा भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस और सांसद राहुल गांधी के सवाल उठाने पर कहा कि वह एक परेशान आत्मा है.
चारों मुस्लिम बाहुल्य देशों ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
भाजपा सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि सर्वदलीय सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडलों पर विदेश जाकर पाकिस्तान की पोल खोलने की जिम्मेदारी थी. जिसमें से हमारा प्रतिनिधिमंडल संख्या चार था. हमें यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE), कांगो, लियोन और लाइबेरिया में पाकिस्तान की पोल खोलने की जिम्मेदारी मिली थी.
उन्होंने कहा, “यात्रा के दौरान हम सभी देशों के विदेश मंत्री से मिले तो कहीं रक्षा मंत्री से मिले. किसी देश के राष्ट्रपति से मुलाकात हुई. सभी वरिष्ठ नेताओं से हमारी भेंट हुई. सभी ने पहलगाम घटना पर शोक प्रकट किया. इसके अलावा दो देशों की संसद भवन में शोक प्रकट किया गया. संसद के सभी सदस्यों ने खड़े होकर मौन रखा और फिर पहलगाम आतंकी हमले की भर्त्सना की.”
उन्होंने कहा, “सभी देशों ने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी.” उन्होंने कहा, “हमने जिन चार देशों का दौरा किया, वह चारों मुस्लिम बाहुल्य हैं. हालांकि, फिर भी सभी ने अपनी नाराजगी प्रकट की और संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) में भारत का पक्ष रखने का आश्वासन दिया.”
सांसद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
इस दौरान सांसद अतुल गर्ग ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. सांसद अतुल गर्ग ने कहा, “कांग्रेस इस बात से परेशान है कि सभी पार्टियों ने विदेश में भारत का पक्ष रखा. कांग्रेस को लगता है कि इसका फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को होगा. इसलिए वह घबराई हुई है.” वहीं, राहुल गांधी के सवाल उठाने पर सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी एक परेशान आत्मा है. उनके मन में सिर्फ अहंकार और दुर्भावना है.”
Read More at www.abplive.com