Pakistan : पाकिस्तान में आतंकियों प्राइवेट कंपनी के 11 कर्मचारियों को किया अगवा , जा रहे थे इस्लामाबाद से क्वेटा

Pakistan : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में अज्ञात आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को एक निजी कंपनी के 11 कर्मचारियों का अपहरण कर लिया। खबरों के अनुसार, पुलिस ने संदिग्धों का पीछा किया और अपहृत कर्मचारियों में से छह लोगों को बचा लिया। सुरक्षा बलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पढ़ें :- सोशल मीडिया स्टार सना खान की पाकिस्तान में हत्या, घर में मेहमान बनकर घुसा हत्यारा,गोली मारकर हुआ फरार

घटना की सूचना मिलते ही डेरा इस्माइल खान के जिला पुलिस अधीक्षक और आतंकवाद निरोधक विभाग के पुलिस अधीक्षक शकील खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी शुरू की। शेष पांच बंधकों को बचाने और संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है। अपहरण की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है।

इस्लामाबाद से क्वेटा जा रहे थे कर्मचारी
एक निजी कंपनी के तीन वाहनों में सवार ये कर्मचारी इस्लामाबाद से क्वेटा जा रहे थे, तभी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में दोमांडा ब्रिज के पास उनका अपहरण कर लिया गया। डेरा इस्माइल खान को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का गढ़ माना जाता है। पिछले कुछ समय से यहां आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com