World Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने एक शानदार कदम उठाया. दोनों ने मिलकर मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क के पास 500 से अधिक पेड़ लगाए. इस काम में गांव के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कान्हा नेशनल पार्क देश के सबसे प्रसिद्ध जंगलों में से एक है, जो बाघों, तेंदुओं, बारहसिंगा, काले हिरण और अन्य वन्य जीवों के लिए जाना जाता है.
रणदीप हुड्डा ने कहा एक पेड़, कई फायदे
रणदीप हुड्डा ने बताया कि पेड़ लगाना भले ही एक छोटा काम लगता है, लेकिन इसका असर बहुत गहरा होता है. एक पेड़ हमें छांव, खाना, ऑक्सीजन और संतुलन देता है. उन्होंने कहा, प्रकृति हमें बिना किसी मतलब के सब कुछ देती है, हमें भी उसके लिए कुछ करना चाहिए.
रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन ने भी अभियान में लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम, खुद एक अभिनेत्री और उद्यमी हैं वे पेड लगाने के इस अभियान में पूरी तरह शामिल रहीं. उन्होंने कहा कि वो खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें इस इकोसिस्टम की रक्षा के लिए कुछ करने का मौका मिला.
प्रकृति और जंगलों से है गहरा जुड़ाव
बता दें कि रणदीप खुद एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी हैं और उन्हें जंगलों और जानवरों से गहरा लगाव है. उन्होंने कहा, कान्हा आकर मुझे हमेशा अहसास होता है कि जंगलों की रक्षा करना कितना जरूरी है. ये जंगल हमारे ग्रह के फेफड़े हैं और हमें इन्हें बचाना ही होगा.
सभी से की अपील
रणदीप ने सभी लोगों से अपील की कि पर्यावरण दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि हर दिन प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेने की जरूरत है. हमें प्रकृति की जरूरत है, न कि प्रकृति को हमारी, उन्होंने भावुक होकर कहा.
रणदीप और लिन का यह प्रयास न सिर्फ पेड़ लगाने तक सीमित था, बल्कि उन्होंने लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया. उनका यह कदम कई लोगों सुरक्षित भविष्य की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित कर कर रहा है.
Read More at www.abplive.com