Cabbage Gender Test: मां के लिए हर दिन एक नई उम्मीद, हर पल एक नई उत्सुकता बनी रहती है. लेकिन हर प्रेग्नेंट औरत के मन में सबसे पहला सवाल ये आता है कि, “लड़का होगा या लड़की?” आजकल इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए लोग डॉक्टर के पास नहीं, बल्कि अपनी किचन में पत्ता गोभी के पास जा रहे हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है एक अजीब ट्रेंड – “पत्ता गोभी जेंडर टेस्ट”, जो दावा करता है कि इस घरेलू नुस्खे से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके पेट में बेटा है या बेटी.
ये भी पढ़े- क्या इंसान के रंग से भी होता है कैंसर का कोई कनेक्शन? जान लीजिए क्या है सच
क्या है ये “पत्ता गोभी टेस्ट”?
यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस टेस्ट में इस्तेमाल होती है लाल पत्ता गोभी और गर्भवती महिला का पेशाब.
लाल पत्ता गोभी को काटकर उबालें और उसका पानी अलग करें
इस पानी को ठंडा होने दें
फिर इसमें महिला के पहले पेशाब की कुछ बूंदें मिलाएं
अब देखा जाता है कि उस पानी का रंग बदलता है या नहीं
अगर पानी का रंग गुलाबी या लाल हो जाता है, तो माना जाता है कि लड़का होगा
अगर रंग नीला या बैंगनी ही रहता है, तो माना जाता है कि लड़की होगी
क्या इस टेस्ट में कोई सच्चाई है?
इस टेस्ट को वैज्ञानिक मान्यता नहीं मिली है. असल में लाल पत्ता गोभी में पीएच इंडिकेटर होता है, जो किसी भी अम्लीय पेशाब का रंग बदल सकता है. हर इंसान का यूरिन पीएच अलग होता है, इसलिए यह रंग बदल सकता है. लेकिन इसका जेंडर से कोई संबंध नहीं है.
लोग इसे क्यों कर रहे हैं?
इस टेस्ट को लोग मजेदार एक्सपेरिमेंट की तरह कर रहे हैं. किसी साइंटिफिक रिज़ल्ट के लिए नहीं, बल्कि जिज्ञासा और मस्ती के लिए. बहुत से कपल इसे जेंडर रिवील में भी इस्तेमाल कर रहे हैं, बस हंसी-मजाक और यादें बनाने के लिए भी कर रहे हैं.
अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि पत्ता गोभी से पता चल जाएगा बेटा होगा या बेटी, तो ध्यान रखें यह सिर्फ एक मनोरंजन है, न कि मेडिकल तरीका. इसका कोई भरोसेमंद आधार नहीं है और गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत और जेंडर के बारे में सही जानकारी सिर्फ डॉक्टर और अल्ट्रासाउंड से ही मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com