Jio Rs 51 Plan के फायदे
Jio की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार Jio के 51 रुपये वाले प्लान को खासतौर पर यूजर्स को डाटा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। यह प्लान 3GB हाई स्पीड 4GB डाटा के साथ-साथ अनिलमिटेड 5G डाटा की पेशकश करता है। इस प्लान की वैधता खास तौर पर 1.5GB डेली डाटा वाले प्लान के लिए है जो 1 महीने के लिए वैध है। ग्राहक इस डाटा प्लान को इन चल रहे एक्टिव प्लान के साथ जोड़कर अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ ले सकते हैं।
इसके अलावा Jio के 101 रुपये और 151 रुपये वाले प्लान के सब्सक्राइबर्स को भी अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान किया जाएगा।
Jio के 101 रुपये वाले प्लान में 6GB हाई स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड 5G का लाभ मिलता है। यह प्लान सभी डेली 1GB डाटा प्लान के साथ वैध है। वहीं डेली 1.5GB डाटा वाले प्लान के साथ मिलने वाली 2 महीने की वैधता के साथ वैध है। 4G हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है।
Jio के 151 रुपये वाले प्लान में 9GB हाई स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड 5G का लाभ मिलता है। यह प्लान डेली 1.5GB डाटा वाले प्लान के साथ मिलने वाली 2 महीने की वैधता के साथ वैध है। 4G हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64 Kbps तक गिर जाती है।
आपको बता दें कि Jio ने बीते महीने सबसे सस्ता 5G प्रीपेड प्लान पेश किया था, जिसकी कीमत 198 रुपये है। Jio के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। इस प्लान में डेली 2GB डाटा की सुविधा मिलती है। यह प्लान प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ प्रदान करता है। वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 14 दिनों तक चलता है। यह प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ भी प्रदान करता है। इस प्लान के अन्य फायदों में JioTV और JioAICloud का एक्सेस शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हाई स्पीड डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps तक गिर जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com