Stocks on Broker’s Radar: रिलायंस, युनाइटेड स्पिरिट्स, पीबी फिनटेक, मारुति, हुंडई, एमएंडएम और एंडुरांस के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद – stocks on brokers radar today reliance united spirits pb fintech maruti hyundai m and m endurance are the choice of brokerages

Stocks on Broker’s Radar: आज ब्रोकरेज के रडार पर सात स्टॉक्स नजर आ रहे हैं। इसमें रिलायंस, युनाइटेड स्पिरिट्स, पीबी फिनटेक, मारुति, हुंडई, एमएंडएम और एंडुरांस के स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं ऑटो सेक्टर पर राय देते हुए सिटी ने कहा कि ऑटो सेक्टर के लिए डिमांड आउटलुक ठीकठाक है। FY26 में 2W में वॉल्यूम ग्रोथ लो सिंगल डिजिट रहेगी। PV में मिड-टू-हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। इसमें एंडुरांस को उन्होंने टॉप पिक बताया है। जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं युनाइटेड स्पिरिट्स पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1800 रुपये तय किया है। दूसरी तरफ पीबी फिनटेक पर सिटी ने बुलिश नजरिया अपनाते हुए बाय रेटिंग दी है। जानते हैं ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस क्या निर्धारित किया है।

जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कहा कि अगले 2 साल के नतीजे बीते 2 साल से बेहतर होंगे। कमजोर कमोडिटी EBIT से शेयर पर दबाव दिखाई दिया है। मार्जिन पर दबाव पहले से नजर आया है लेकिन आगे ज्यादा नहीं घटेगा। आगे कंज्यूमर बिजनेस में बेहतर ग्रोथ का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1568 रुपये तय किया है।

सिटी ने युनाइटेड स्पिरिट्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 1800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि छोटी अवधि में डिमांड को लेकर चुनौतियां बनी रहेगी। 2–3 तिमाहियों में प्रीमियम सेगमेंट में रिकवरी मुमकिन है। इंडिया-UK FTA से ग्रोथ, प्रीमियमाइजेशन को सपोर्ट मिला है। सरकारी पॉलिसी कंपनी के लिए पॉजिटिव दिख रही हैं। 2-3 साल में EBITDA मार्जिन मौजूदा स्तर पर मुमकिन है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

सिटी ने पीबी फिनटेक पर राय देते हुए कहा कि रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस में मजबूत ग्रोथ नजर आ सकती है। कंपनी के नए कारोबार में आगे बेहतर ग्रोथ मुमकिन है। इंडस्ट्री में POSP (POINT OF SALES PERSON) सेगमेंट की प्राइसिंग में सुधार हुआ है। बिजनेस एक्टिविटी बढ़ने से इन्वेस्टर सेंटीमेंट सुधरेगा। नई कंपनियों की लिस्टिंग से प्राइसिंग में सुधार आएगा। POSP सेगमेंट का FY25 रेवेन्यू में 25-30% योगदान देखने को मिला है। सिटी ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2185 रुपये तय किया है।

सिटी ने ऑटो सेक्टर पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऑटो सेक्टर के लिए डिमांड आउटलुक ठीकठाक है। FY26 में 2W में वॉल्यूम ग्रोथ लो सिंगल डिजिट रहेगा। PV में मिड-टू-हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। टैरिफ और जियोपोलिटिकल अनिश्चितताओं से चिंताएं नजर आ रही हैं। एक्सपोर्ट को लेकर ज्यादातर OEM का पॉजिटिव रुख है। हालांकि सेक्टर पर मेटल कीमतें बढ़ने और रेगुलेटरी कॉस्ट बढ़ने से दबाव संभव है। उनका कहना है कि मारुति, M&M, HYUNDAI के स्टॉक उन्हें पसंद हैं लेकिन ENDURANCE हमारी टॉप पिक है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com