
गंगा दशहरा आज गुरुवार 5 जून को है. पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ शुक्ल की दशमी तिथि है. इस तिथि को हर साल गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है. इस पावन अवसर पर लोग गंगा स्नान करते हैं.

गंगा दशहरा का दिन बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में आज गंगा स्नान, पूजा और दान आदि के साथ अगर आप अपने घर पर कुछ चीजों को लाएंगे तो यह अत्यंत शुभ रहेगा. इन चीजों को घर लाते ही मुसीबतें बाहर चली जाएगी और घर पर मा लक्ष्मी का वास होगा. आइए जानते हैं आज के दिन किन चीजों को घर लाना होता है शुभ.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, गंगा नदी को बहुत पवित्र माना गया है. इसे मां का दर्जा प्राप्त है. ऐसे मे गंगा दशहरा के शुभ दिन पर आप पवित्र गंगाजल घर लाएं और पूरे घर पर गंगाजल का छिड़काव भी करें. इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी और घर पर सुख-संपदा का वास होगा.

शास्त्रों में तुलसी को बहुत पवित्र माना गया है. गंगा दशहरा के दिन तुलसी का पौधा जरूर घर लाएं. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आर्थिक समस्या दूर होती. अगर घर पर पहले से ही तुलसी का पौधा हो तो आज स्नान के बाद तुलसी में जल दें और शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जरूर जलाएं.

गंगा दशहरा पर नारियल लाना भी शुभ माना जाता है. इसे श्रीफल कहा जाता है, क्योंकि नारियल को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. गंगा दशहरा के दिन नारियल घर पर लाने के धन की कमी दूर होती है औऱ शुभता का आगमन होता है.

धार्मिक मान्यता अनुसार, गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा का अवतरण शिवजी की जटाओं से धरती पर हुआ था. इसलिए आज के दिन सफेद रंग की वस्तुए जैसे- दूध, दही की खरीदारी कर इससे शिवलिंग पर अभिषेक करना भी शुभ होता है. इस उपाय से मां गंगा के साथ ही भोलेनाथ की कृपा भी मिलती है.
Published at : 05 Jun 2025 07:33 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com