Virat Kohli: आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी ने बीती रात (3 जून) को अपने नाम किया। इस मैच में विराट कोहली की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात दी है। मैच में जीत के बाद विराट कोहली बेहद भावुक दिखाई दिए। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाड़ियों ने परेड की। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ट्रॉफी लेकर मयंती लैंगर के पास पहुंचे और उनसे ट्ऱॉफी टच करने के लिए के लिए कहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इन तीन खिलाड़ियों के दम पर विराट कोहली को मिली आईपीएल ट्रॉफी, नहीं चलते तो फिर से चूक सकती थी टीम
Mayanti Langer के पास बीच परेड में Virat Kohli ट्रॉफी लेकर पहुंचे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरकार 3 जून को इतिहास रचते हुए अपना पहला खिताब हासिल किया है। इसके बाद खिलाड़ियों से लेकर फैंस खुशी से झूम उठे। जीत के बाद ट्रॉफी लेकर आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने मैदान की परेड की। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने साथी खिलाड़ी के हाथ से ट्रॉफी लेकर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर के पास पहुंचे। जहां पर उन्होंने मंयती से ट्रॉफी टच करने के लिए भी कहा, जिसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि आरसीबी चैंपियन बन गई है।
Mayanti Langer के पास ट्रॉफी लेकर क्यों गए Virat Kohli
मयंती लैंगर के पास विराट कोहली का ट्रॉफी ले जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे काफी पंसद भी किया जा रहा है। विराट कोहली द्वारा ऐसा करने की वजह मानी जा रही है कि वो बैंगलोर से बिलॉंग करती है और जब पिछली बार साल 2016 में आरसीबी को फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली थी, उस सीजन उनके क्रिकेटर पति स्टुअर्ट बिन्नी उस टीम का हिस्सा थे। उस समय उनका सपना टूट गया था, लेकिन अब आरसीबी ने इस खिताब को हासिल कर लिया है।
Mayanti Langer ने ट्रॉफी जीत को लेकर क्या कहा
स्पोर्टस एंकर मयंकी लैंगर उस समय नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद थीं, जब आरसीबी ने खिताब जीता। रजत पाटीदार की कप्तानी में जीती गई ट्रॉफी को लेकर मंयती लैंगर ने कहा कि ‘मेरे पति उस आरसीबी टीम में शामिल थे, जो फाइनल में हार गई थी। मैं बेंगलुरु की लड़की हूं। जब विराट कोहली ने मुझे ट्रॉफी को छूने का मौका दिया तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। बता दे, आरसीबी ने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर ये खिताब जीता है। ये आरसीबी का चौथा फाइनल था। इससे पहले टीम साल 2016 में फाइनल में पहुंची थी।’
देखे वीडियो
Here’s the video. Look at the way Mayanti gently touches Kohli’s cheeks man he’s so so loved by everyone 😭🫶 pic.twitter.com/4lyW2DXEgg https://t.co/7WKrrivIRd
— H. 🇮🇹 (@cmoncheeeeks) June 3, 2025
क्या जीत के बाद विराट कोहली ने कसा रोहित शर्मा पर तंज, बोले दी इम्पैक्ट प्लेयर वाली बात
Read More at hindi.cricketaddictor.com