Alia Bhatt Send Gifts To Kiara Advani: बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाले थे. कपल ने मार्च 2025 में एक साथ सोशल मीडिया पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने उनके आने वाले बच्चे के लिए तोहफा भेजा है.
आलिया भट्ट अपना बेबी क्लोथिंग ब्रांड एड-ए-मम्मा चलाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने ही ब्रांड से बच्चे के कुछ क्यूट कपड़े कियारा को भिजवाए हैं. कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गिफ्ट्स की फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘थैंक्यू माना आलिया भट्ट.’
रिलेशनशिप में थे सिद्धार्थ और आलिया!
बता दें कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की भी खूब चर्चा रही. हालांकि बाद में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली. जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी से शादी की तो वहीं आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग शादी रचाई.
मेट गाला में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
हाल ही में कियारा आडवाणी ने मेट गाला 2025 में शानदार डेब्यू किया था. व्हाइट ट्रेन और ब्लैक गाउन के साथ मेटैलिक ब्रेस्टप्लेट पहनकर उन्होंने अपने बेबी बंप को कॉन्फिडेंस से फ्लॉन्ट किया था. उनका ये लुक सोशल मीडिया और इंटरनेशनल मीडिया में छाया रहा.
सिद्धार्थ भी हैं बेहद एक्साइटेड
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपने नए सफर के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में यूरोप ट्रिप से उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कीं, जिनमें वह कैफे में मुस्कुराते नजर आए और कैमरे के पीछे कियारा की झलक भी दिखी.
कियारा का वर्कफ्रंट
प्रेग्नेंसी के चलते कियारा ने काम से थोड़ी दूरी बनाई है और फिलहाल अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं. लेकिन फैंस उन्हें जल्द ही ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ ‘वॉर 2’ में देखेंगे, जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.
Read More at www.abplive.com