Rishi Sunak: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मैच आरसबी (RCB) और पंजाब (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस इतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए हर क्षेत्र से जुड़ी महान हस्तियां स्टेडियम में नजर आई. इस दौरान सबसे ज्यादा ध्यान ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री रहे ऋषि सुनक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) मैदान में आरसीबी को सपोर्ट करते हुए नजर आए वो विराट कोहली की टीम के जबरा फैन निकले. उन्होंने इस मुकाबले के हर लम्हे का जमकर लुफ्त उठा. इस दौरान उन्होंने एक सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें उनके पीछे RCB सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रहे हैं.
ऋषि सुनक RCB के विक्ट्री सेलिब्रेशन के साथ ली सेल्फी

आरसबी (RCB) और पंजाब (PBKS) के बीच बीच खेले गए फाइनल मैच में बालिवुड के बड़े सितारे भी नजर आए तो फ्रेंचाइजी के पूर्व आइकॉनिक खिलाड़ी क्रिस गेल और एबी डी विलिलियर्स स्टेडियम में मौजूद रहे. जबकि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी इस बड़े मैच के लिए अपनी पत्नी क्षता मूर्ति के साथ भारत पहुंचे. जहां उन्होंने इस फाइनल मैच का जमकर आनंद लिया.
ऋषि सुनक ने आरसीबी के खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर की है. इस दौरान उनकी एस फोटो सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. जो उन्होंने RCB टीम के साथ सेल्फी ली है. दरअसल, हुआ कुछ यू कि आरसीबी के टीम को ट्रॉफी थमाई गई. जिसके बाद खिलाड़ी ट्रॉफी लिफ्ट करते हुए जश्न मना रहे थे. तब ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यह नजारा अपने कैमरे में कैद करते हुए सेल्फी ले ली. फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया.
Rishi Sunak ने कैप्शन में लिखा- ई साला कप नामदू

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) आरसीबी (RCB) के जबरा फैन है. ऐसे में भला वो इस टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से कैसे मिले रह पाते. उन्होंने इंस्टग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस पोस्ट को शानदार कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘क्या रात रही. ई साला कप नाम दू.’ जिसमें ऋषि सुनक ने विराट कोहली से मुलाकात की. इस दौरान फोटो में क्षता मूर्ति और अनुष्का शर्मा को भी देखा जा सकता है.
जय शाह भी ऋषि सुनक का उत्साह देखकर रह गए दंग

आरसीबी (RCB) का 17 सालों का सूखा खत्म हो चुका है. विराट कोहली समेत साथी खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए. इस दौरान RCB के समर्थक ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा है. जैसे ही आरसीबी को जीत मिली तो उन्होंने जोशिले अंदाज में पोस दिया. पास में बैठे जय शाह भी सुनक का उत्साह देखने के बाद दग रह गए. इस दौरान ऋषि सुनक टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल से भी मुलाकात की.
यह भी पढ़े: Josh Hazlewood ने विराट कोहली के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, जीत के बाद छलका जज़्बात
Read More at hindi.cricketaddictor.com